गुरुग्राम: कोई भी भूखा ना सोए इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. एक प्रयास साइबर सिटी गुरुग्राम के वार्ड नंबर 2 के पार्षद ने भी किया है की जो खाना वो घर में खाते हैं, वही खाना प्रवासी मजदूरों को खिला रहे हैं.
वार्ड नंबर-2 के पार्षद राकेश यादव ने कहा कि वार्ड में हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है. जिसके चलते वो घरों में ही खाना भिजवा रहे हैं, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन का उल्लंघन न हो. उन्होंने अन्य पार्षदों को भी कहा कि वो प्रवासी मजदूरों के लिए शुद्ध खाना मुहैया कराएं, ताकि ऐसी संकट की घड़ी में कोई भूखा ना रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों में लाइट बंद करने को लेकर पार्षद ने कहा कि वार्ड नंबर 2 में आज के दिन का दृश्य एक अलग ही नजारा होगा और सभी घरों की लाइट बंद होगी और सभी घरों में दिए जलाए जाएंगे.
वहीं स्थानीय निवासी अमित शर्मा ने कहा कि धर्म कॉलोनी, ओम विहार, शंकर विहार, गंगा विहार, कार्टरपुरी गंव, नोबल फार्म, गुप्ता कॉलोनी, पालम विहार, एकता इन्क्लेव में घरों में खाना मुहैया कराया जा रहा है. जिन ठेकेदारों ने अपनी लेबर को इस संकट की घड़ी में छोड़ दिया है ऐसे लोगों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.