गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना अब तेजी से कहर बरपा रहा है या यूं कहे कि साइबर सिटी में कोरोना ने तांडव मचा दिया है. गुरुग्राम में पिछले तीन दिनों में कोरोना ने इस कद्र अपना कहर बरपाया है कि आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया. पिछले तीन दिनों में ही शहर में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
गुरुग्राम में कोरोना ने बरपाया कहर
साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना के मामलों को रोकने लिए जिला प्रशासन की तरफ से कोशिश की जा रही है, लेकिन पिछले 3 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़े डराने वाले हैं. कोरोना का ये तांडव इस कद्र जारी है कि रोजाना 350 से भी ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने तेज की सैंपलिंग की गति
हालांकि, राहत की बात ये है कि रिकवर होने वाले लोगों की संख्या भी अच्छी खासी है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत मिली है. सीएमओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि गुरुग्राम में अभी तक कोरोना टेस्टिंग के लिए 2 लाख से अधिक सैम्पल लिए जा चुके हैं जिनमें 15 हजार 580 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. रिकवर होने वालो की संख्या भी 13 हजार 119 रही.
दरअसल, 12 सितंबर को गुरुग्राम में 326 नए पॉजिटिव केस आए हैं जिनमें 196 रिकवर भी हुए, लेकिन दो लोगों की मौत भी हुई है. वहीं 13 सितंबर को 339 पॉजिटिव केस आए जिनमें 273 रिकवर हुए और 2 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा 14 सितंबर को 336 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले जिसमें 249 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे. इसके साथ दो लोगों की कोरोना से मौत भी हुई.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में मंगलवार को मिले रिकॉर्ड 216 नए मरीज, दो की हुई मौत
गुरुग्राम के सीएमओ की माने तो मरीजों के बढ़ने का बड़ा कारण ये है कि लोग अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कम कर रहे हैं. वहीं पिछले एक महीने में कोरोना टेस्ट की संख्या भी बढ़ाकर रोजाना 3 हजार कर दी है.