गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना वायरस की स्थिति जुलाई के मुकाबले अगस्त में काफी बेहतर हो गई है. आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई से पहले जून की स्थिति बेहतर थी. जुलाई में स्थिति थोड़ी बिगड़ी, लेकिन अगस्त में हालात फिर से सुधरते दिखाई दे रहे हैं. गुरुग्राम के रिकवरी रेट में भी काफी सुधार देखने को मिल रहा है.
गुरुग्राम का रिकवरी रेट अब 92% पर पहुंच गया है और इसी के साथ प्रदेश में गुरुग्राम का रिकवरी रेट दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. बता दें कि करीब 93% के साथ भिवानी रिकवरी रेट के मामले में सबसे आगे चल रहा है.
दरअसल, जहां 13 जून तक जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या 150 से ज्यादा थी, जबकि 100 से कम मरीजों को स्वस्थ घोषित किया जा रहा था. वहीं 13 जून के बाद स्थिती बदली और 30 जून तक प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के 70 नए मरीज आएं तो 101 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद ESIC में 13 अगस्त से शुरू की जाएंगी ओपीडी सेवा
अगर बात जुलाई की करें तो जुलाई में हालात ज्यादा बेहतर नहीं रहे और प्रतिदिन आने वाले नए मरीजों और स्वस्थ होने वाले मरीजों के बीच अंतर कम हो गया. जुलाई में प्रतिदिन 120 नए मरीज आए तो 130 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया, लेकिन अब अगस्त में स्थिति काफी सुधर गई है. अब शुरुआती 10 दिनों में प्रतिदिन 70 नए मरीज आ रहे हैं तो 101 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया जा रहा है.
होम आइसोलेशन रिकवरी रेट बढ़ाने में कारगर!
स्वास्थ्य विभाग के पीआरओ डॉ. जयप्रकाश की मानें तो गुरुग्राम में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी सुधार आया है. जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का अनुपात बढ़कर 92 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि रिकवरी रेट बढ़ने के पीछे मरीजों को होम आइसोलेट करना सबसे बड़ी वजह है. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में मरीज सहज महसूस करते हैं. ऐसे में उनपर दवाइयों का असर जल्दी होता है.