ETV Bharat / state

गुरुग्रामः बीजेपी की जीत पर थिरके मीका और दलेर मेहंदी, मनोज तिवारी ने दिया साथ - jassi jasveer

शुक्रवार को गुरुग्राम में बीजेपी की एतिहासिक जीत पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया. पार्टी में अनेक गायकों समेत पंजाबी कलाकारों ने भी शिरकत की. पार्टी में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे.

बीजेपी की जीत पर गुरुग्राम में सितारी ने की पार्टी
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 5:47 PM IST

गुरुग्राम: शुक्रवार की रात गुरुग्राम में सितारों नें जमकर जश्न मनाया. जश्न में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, मीका सिंह, दलेर मेहंदी, पंजाबी पॉप गायक जस्सी गिल, सूफी गायक एवं सांसद हंस राज हंस समेत अनेक गायक और पंजाबी फिल्म स्टार मौजूद रहे.

क्लिक कर देखें वीडियो

दरअसल ये जश्न बीजेपी की ऐतिहासिक जीत को लेकर मनाया गया. ये पार्टी जाने-माने पॉप सिंगर मीका सिंह ने दी थी. इस दौरान पार्टी में शामिल होने आए दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बीजेपी की जीत के विषय में कहा कि देश जाग गया है.

मनोज तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी इस महाविजय के महानायक हैं. मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि विपक्ष अपनी करनी से यहां आया है और मोदी की जीत में सबसे ज्यादा योगदान तो विपक्ष का ही है.

गुरुग्राम: शुक्रवार की रात गुरुग्राम में सितारों नें जमकर जश्न मनाया. जश्न में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, मीका सिंह, दलेर मेहंदी, पंजाबी पॉप गायक जस्सी गिल, सूफी गायक एवं सांसद हंस राज हंस समेत अनेक गायक और पंजाबी फिल्म स्टार मौजूद रहे.

क्लिक कर देखें वीडियो

दरअसल ये जश्न बीजेपी की ऐतिहासिक जीत को लेकर मनाया गया. ये पार्टी जाने-माने पॉप सिंगर मीका सिंह ने दी थी. इस दौरान पार्टी में शामिल होने आए दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बीजेपी की जीत के विषय में कहा कि देश जाग गया है.

मनोज तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी इस महाविजय के महानायक हैं. मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि विपक्ष अपनी करनी से यहां आया है और मोदी की जीत में सबसे ज्यादा योगदान तो विपक्ष का ही है.

Download link 
https://we.tl/t-jnApy0beGs
7 items
0106_Gurugram-R SBS Singers Shoot-3.wmv
19.1 MB
0106_Gurugram-R SBS Singers Shoot-4.wmv
14.9 MB
0106_Gurugram-R SBS Singers Shoot-5.wmv
33.9 MB
0106_Gurugram-R SBS Singers Shoot-6.wmv
105 MB
0106_Gurugram-R SBS Singers Shoot-Byte-Daler Mehandi-(Singer).wmv
35.5 MB
0106_Gurugram-R SBS Singers Shoot-Byte-Jassi-(Singer).wmv
47.1 MB
0106_Gurugram-R SBS Singers Shoot-Bytes-Rabika & Akhira.wmv
31.6 MB
देश हुआ मोदी मय 
गुरुग्राम में सितारों का जंक्शन
गुरुग्राम  के सेक्टर 48 में सितारों ने मनाया जश्न 
जश्न में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, मिका सिंह, दलेर मेहंदी, पंजाबी पॉप गायक जस्सी  व  सूफी गायक एवं सांसद हंस राज हंस ने दिखाया अपना जलवा 
जश्न में सभी संगीतकारों ने मोदी के ऊपर गाया गाना
 मनोज तिवारी का बयान - मोदी की थी तलाश पूरा देश हुआ मोदी मय 
 प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का हर विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे- मनोज तिवारी

एंकर- 
शुक्रवार की रात गुरुग्राम में सितारों नें जमकर जश्न मनाया । जश्न में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, मिका सिंह, दलेर मेहंदी, पंजाबी पॉप गायक जस्सी  व  सूफी गायक एवं सांसद हंस राज हंस समेत अनेक गायक व पंजाबी फिल्म स्टार भी मौजूद रहे  । 

Vo-1
दिल्ली से सटे साइबर सिट्टी गुरुग्राम में शुक्रवार की फिल्मी सितारों नें जमकर जश्न मनाया । दरअसल ये जश्न बीजेपी की एतिहासिक जीत को लेकर मनाया । ये जश्न की पार्टी जाने माने पॉप सिंगर मिका सिंह नें दी थी । इस पार्टी में  दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, मिका सिंह, दलेर मेहंदी, पंजाबी पॉप गायक जस्सी  व  सूफी गायक एवं सांसद हंस राज हंस समेत अनेक गायक व पंजाबी फिल्म स्टार भी शामिल हुए । 

बाइटस - मनोज तिवारी सांसद एवं दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष , मिका सिंह पंजाबी गायक , हंसराज हंस सांसद एवं  पंजाबी गायक 

बाइट- दलेर मेहँदी, पंजाबी गायक 

Vo-2 
बीजेपी की एटिहासिक जीत का जश्न गुरुग्राम में फिल्मी हस्तियों नें मनाया । इस दौरान पार्टी में शामिल होने आए दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी नें बीजेपी की जीत के विषय में कहा कि ये देश जाग गया है , और ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी इस महाविजय के महा नायक हैं । और मोदी नें ये भी कौशिश कि थी कि देश अपने लिए जगे । मनोज तिवारी नें ये भी कहा कि मोदी जी खुद तो जगे उनके साथ सभी सिपाही भी जगे । अपने आप को चौकीदार समझ के देश के हित के लिए काम किया है । और ये भी कहा कि लोगों नें हमे जिताया है , हम अपने काम में खरे उतारने कि पूरी कौशिश करेंगे । मनोज तिवारी नें ये भी कहा कि विपक्ष अपनी करनी से यहा आया है और मोदी कि जीत में सबसे ज्यादा योगदान है तो विपक्ष का ही है । जिन लोगों नें देश को जातियों में धर्मों में बांटने कि कौशिश कि और बहुत लंबे समय तक बांटते रहे लेकिन जब उनको खुशियाँ बांटने कि बारी आती थी तो सब हड़प लेते  थे ।  पहली बार ऐसा हुआ है देश का प्रधान मंत्री ऐसा है कि पाँच साल बीत गए एक बार भी अपने काम के लिए छुट्टी नहीं ली , देश के हित के अलावा कुछ और नहीं सोचा । प्रधान मंत्री बनने के बाद भी अपनी रसोई का खर्चा खुद ही उठाते हैं । देश के कलाकारों के बारे में कहा कि अच्छे अच्छे लोग राजनीति में आइये , सबका स्वागत है । 

बाइट- जस्सी - पंजाबी गायक 
बाइट- मिका सिंह, पंजाबी गायक 
बाइट- रबिका & अखिरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.