गुरुग्राम: साइबर सिटी से एक वीडियो सामने आई है. वीडियो में कुछ बदमाश एक गाड़ी को तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. लाठी-डंडों से गाड़ी तोड़ने की ये घटना सिटी के अर्जुन नगर इलाके की है. जहां बीते 2 दिन पहले लाठी डंडों से लैस बदमाशों ने देर रात दर्जन भर गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले.
हफ्ते भर में दर्जर गाड़ियों के टूटे शीशे
हालांकि, गाड़ियों के शीशे किसी विवाद को लेकर या फिर किसी रंजिश के चलते तोड़े गए हैं ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है, लेकिन बीते हफ्ते भर में एक्टिवा सवार इन बदमाशों ने दर्जनभर गाड़ियों के शीशों को तोड डाला.
ये भी पढ़ें- पानीपत में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक अपराधी गिरफ्तार
पुलिस को दी गई सीसीटीवी फुटेज
वहीं इस मामले में अर्जुन नगर के निवासी और कार मालिक बॉबी की माने तो एक ही सड़क पर आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं और इसके साथ-साथ मदनपुरी में भी ऐसी घटना सामने आई है. कार मालिक की मानें तो घटना की जानकारी और सीसीटीवी फुटेज भी अर्जुन नगर पुलिस चौकी में तैनात अधिकारियों को दी गई है, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लगा है.
पिछले साल भी सामने आई थी ऐसी घटना
बता दें कि बीते साल भी ऐसी तमाम घटनाएं अर्जुन नगर, मदनपुरी, कृष्णा कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, ज्योति पार्क इलाके से सामने आई थी. जहां ऐसे ही असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में धुत होकर कई वारदातों को अंजाम दिया था. बहरहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.