ETV Bharat / state

गुरुग्रामः जो लोग विदेशों में फंसे हैं उन्हें ऐसे वापस लाएगी हरियाणा सरकार, यहां जानें पूरी प्रक्रिया - गुरुग्राम प्रशासन ट्वीट न्यूज

गुरुग्राम प्रशासन ने सीएम के आदेश के बाद विदेश में फंसे छात्रों की जानकारी मांगी है.

gurugram administration will bring back students of haryana trapped abroad
गुरुग्राम प्रशासन ने शुरू की विदेश में फंसे छात्रों को वापस लाने की प्रक्रिया
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:53 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में कोरोना के खिलाफ जंग के बीच राज्‍य से बाहर विद्यार्थियों को वापस लाने की मुहिम भी चल रही है। गुरुग्राम प्रशासन ने डीसी ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी साझा की है कि अगर किसी परिवार के सदस्य भारत के बाहर से शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं, और वापस गुरुग्राम आना चाहते हैं, तो उन्हें संपर्क करें. जानकारी साझा करने के लिए एक ईमेल आई भी दी गई है.

गुरुग्राम उपायुक्त कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि, यदि आप या आपके परिवार के सदस्य भारत के बाहर से शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं, और वापस गुरुग्राम आना चाहते हैं, तो कृपया हमें covid19gurugram@gmail.com पर ईमेल से सम्पर्क करें. ईमेल के विषय में “Overseas Support” लिखें.

  • यदि आप या आपके परिवार के सदस्य भारत के बाहर से शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं, और वापस गुरुग्राम आना चाहते हैं, तो कृपया हमें covid19gurugram@gmail.com पर ईमेल से सम्पर्क करें । ईमेल के विषय में “Overseas Support” लिखें। #Covid19#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/w1AK8ifN9K

    — DC Gurugram (@DC_Gurugram) May 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विदेश में फंसे विद्या‍थियों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है. सीएम के निर्देश पर गृह विभाग के अतिरिक्ति मुख्य सचिव विजयवर्धन ने सभी जिलों के डीसी को पत्र जारी कर विदेश में फंसे विद्यार्थियों का पूरा ब्यौरा तलब किया है. गृह सचिव ने जिलों के अधिकारियों से ऐसे विद्यार्थियों का डॉटा तैयार करके तुरंत मुख्यालय भेजने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बीच 162 रूपये सस्ता हुआ LPG रसोई गैस सिलेंडर, यहां जानें नए दाम

गुरुग्राम: हरियाणा में कोरोना के खिलाफ जंग के बीच राज्‍य से बाहर विद्यार्थियों को वापस लाने की मुहिम भी चल रही है। गुरुग्राम प्रशासन ने डीसी ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी साझा की है कि अगर किसी परिवार के सदस्य भारत के बाहर से शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं, और वापस गुरुग्राम आना चाहते हैं, तो उन्हें संपर्क करें. जानकारी साझा करने के लिए एक ईमेल आई भी दी गई है.

गुरुग्राम उपायुक्त कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि, यदि आप या आपके परिवार के सदस्य भारत के बाहर से शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं, और वापस गुरुग्राम आना चाहते हैं, तो कृपया हमें covid19gurugram@gmail.com पर ईमेल से सम्पर्क करें. ईमेल के विषय में “Overseas Support” लिखें.

  • यदि आप या आपके परिवार के सदस्य भारत के बाहर से शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं, और वापस गुरुग्राम आना चाहते हैं, तो कृपया हमें covid19gurugram@gmail.com पर ईमेल से सम्पर्क करें । ईमेल के विषय में “Overseas Support” लिखें। #Covid19#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/w1AK8ifN9K

    — DC Gurugram (@DC_Gurugram) May 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विदेश में फंसे विद्या‍थियों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है. सीएम के निर्देश पर गृह विभाग के अतिरिक्ति मुख्य सचिव विजयवर्धन ने सभी जिलों के डीसी को पत्र जारी कर विदेश में फंसे विद्यार्थियों का पूरा ब्यौरा तलब किया है. गृह सचिव ने जिलों के अधिकारियों से ऐसे विद्यार्थियों का डॉटा तैयार करके तुरंत मुख्यालय भेजने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बीच 162 रूपये सस्ता हुआ LPG रसोई गैस सिलेंडर, यहां जानें नए दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.