गुरुग्राम: तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों के साथ ही पूरे देश में ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है. हरियाणा में भी कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है.
गुरुग्राम प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर +91 1242971110 है. कोई भी शख्स इन नंबर पर कॉल कर ऑक्सीजन की मांग कर सकता है. कुछ बेसिक जानकारी देने के बाद ऑक्सीजन की सप्लाई कर दी जाएगी.
ये भी पढ़िए: कोरोना संकट: चंडीगढ़ में ऑक्सीजन, खाना और दवाई की जरूरत है तो इन नंबरों पर मिलेगी मदद
ये जानकारी देनी होगी
- अस्पताल का नाम
- ड्राइवर का नाम
- ड्राइवर का फोन नंबर
- व्हीकल नंबर
- अस्पताल के पास ऑक्सीजन कितनी बची है?
- कितने ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है?