ETV Bharat / state

गुरुग्राम प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर जारी की वेबसाइट, मिलेगी सारी जानकारी

गुरुग्राम में लॉकडाउन और कोरोना को लेकर प्रशासन एक नई वेबसाइट जारी की है. इस वेबसाइट में प्रशासन की तरफ से जारी सारे आदेश एक ही क्लिक में उपलब्ध होंगे. जाने क्या है प्रशासन की वेबसाइट?

gurugram administration release new website for lockdown
gurugram administration release new website for lockdown
author img

By

Published : May 30, 2020, 10:30 PM IST

गुरुग्राम: राज्य सरकार के ई- गवर्नेंस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक और ई- गवर्नेंस पहल की है. इसके अंतर्गत गुरुग्राम वासी अपने कंप्यूटर या स्मार्ट फोन पर मात्र एक क्लिक पर गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए सभी महत्वपूर्ण आदेश और एडवाइजरी देख सकते हैं.

जिला प्रशासन के प्रवक्ता के अनुसार सभी महत्वपूर्ण आदेश और एडवाइजरी http://guru gram.gov.in/orders-and-advisories/ पर उपलब्ध करवाए गए हैं, जहां पर जाकर कोई भी व्यक्ति इन आदेशों तथा एडवाइजरियों को आसानी से देख सकता है. जैसे ही आप गुरुग्राम जिला प्रशासन की वेबसाइट खोलेंगे तो बांई ओर 'न्यू अपडेट्स' के हेड के नीचे सबसे पहले आपको नोवेल कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश तथा एडवाइजरियां मिलेंगी.

इस पर क्लिक करते ही सभी महत्वपूर्ण आदेश तिथिवार प्रदर्शित हो जाएंगे और उनकी पीडीएफ फाइल भी साथ अटैच मिलेगी, जहां से उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों के लिए आदेश जारी की जा रही हैं. ये आदेश हालांकि, सोशल मीडिया पर भी डालें जा रहे हैं.

अब मात्र एक क्लिक पर प्रशासन के आदेश अथवा एडवाइजरी की प्रति उपलब्ध होने के कारण कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर जिला प्रशासन के आदेश को देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है, जिससे संशय की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी.

गुरुग्राम जिला प्रशासन अब टि्वटर और फेसबुक पर भी उपलब्ध है. गुरुग्राम जिला प्रशासन का 'DistAdminGgm' फेसबुक पेज है और ट्विटर पर @DC_Gurugram उपायुक्त महोदय का ट्विटर हैंडल है. इसके अलावा, सरकारी आदेश तथा एडवाइजरी @dist_Admin_Ggm और @diprogurugram1 ट्विटर हैंडलों तथा Dipro Gurugram नामक फेसबुक पेज पर भी डाले जा रहे हैं.

गुरुग्राम: राज्य सरकार के ई- गवर्नेंस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक और ई- गवर्नेंस पहल की है. इसके अंतर्गत गुरुग्राम वासी अपने कंप्यूटर या स्मार्ट फोन पर मात्र एक क्लिक पर गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए सभी महत्वपूर्ण आदेश और एडवाइजरी देख सकते हैं.

जिला प्रशासन के प्रवक्ता के अनुसार सभी महत्वपूर्ण आदेश और एडवाइजरी http://guru gram.gov.in/orders-and-advisories/ पर उपलब्ध करवाए गए हैं, जहां पर जाकर कोई भी व्यक्ति इन आदेशों तथा एडवाइजरियों को आसानी से देख सकता है. जैसे ही आप गुरुग्राम जिला प्रशासन की वेबसाइट खोलेंगे तो बांई ओर 'न्यू अपडेट्स' के हेड के नीचे सबसे पहले आपको नोवेल कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश तथा एडवाइजरियां मिलेंगी.

इस पर क्लिक करते ही सभी महत्वपूर्ण आदेश तिथिवार प्रदर्शित हो जाएंगे और उनकी पीडीएफ फाइल भी साथ अटैच मिलेगी, जहां से उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों के लिए आदेश जारी की जा रही हैं. ये आदेश हालांकि, सोशल मीडिया पर भी डालें जा रहे हैं.

अब मात्र एक क्लिक पर प्रशासन के आदेश अथवा एडवाइजरी की प्रति उपलब्ध होने के कारण कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर जिला प्रशासन के आदेश को देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है, जिससे संशय की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी.

गुरुग्राम जिला प्रशासन अब टि्वटर और फेसबुक पर भी उपलब्ध है. गुरुग्राम जिला प्रशासन का 'DistAdminGgm' फेसबुक पेज है और ट्विटर पर @DC_Gurugram उपायुक्त महोदय का ट्विटर हैंडल है. इसके अलावा, सरकारी आदेश तथा एडवाइजरी @dist_Admin_Ggm और @diprogurugram1 ट्विटर हैंडलों तथा Dipro Gurugram नामक फेसबुक पेज पर भी डाले जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.