गुरुग्राम: किसानों के चक्का जाम के ऐलान के बाद प्रदेश भर में कानून व्यवस्था को लेकर वार्निंग लैटर जारी कर दिया गया है. इस लैटर को जारी होने के बाद गुरुग्राम में भी आपातस्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो 2 हजार पुलिस कर्मियों को चक्का जाम के ऐलान के मद्देनजर गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों मे तैनात किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर दो हजार और जवानों को अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस का खुफिया तंत्र किसान नेताओं पर पैनी नजर बनाये हुए है.
किसान तैयार, पुलिस परेशान
वहीं गुरुग्राम के संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष आरएस राठी की माने तो 6 फरवरी को चक्का जाम को लेकर तमाम दिशानिर्देश आ चुके हैं. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा का जो धरना गुरुग्राम में चल रहा है वो NH-48 से सटा हुआ है. ऐसे में चक्का जाम को लेकर पुलिस प्रशासन में पशोपेश की स्थिति जरूर बनी हुई है.
ये पढ़ें- दिल्ली में हुई हरियाणा कांग्रेस की बैठक, देशव्यापी चक्का जाम को समर्थन का फैसला
बता दें कि किसान आंदोलन की शुरुआत से लेकर अभी तक साइबर सिटी में शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है, लेकिन 26 जनवरी के उपद्रव के बाद गृह मंत्रालय ने प्रदेश भर में शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए वार्निंग लेटर जरूर जारी किया है.
ये पढ़ें- क्या देशव्यापी चक्का जाम का समर्थन करेगी कांग्रेस? सुनिए क्या बोले हुड्डा