गुरुग्राम: जिले में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसका उद्वेश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बारे में जागरुक करना है. इन सभी बातों को लोगों तक पहुंचाने के लिए गुरुग्राम एडीसी ने भी सड़क पर उतर कर लोगों को जागरुक किया.
नियम तोड़ने वालों को फूल माला पहनाकर किया गया जागरुक
एडीसी मोहम्मद रज्जा ने चौक - चौराहों पर चेकिंग कर लोगों को जागरुक किया. इस दौरान जो व्यक्ति ट्रैफिक नियमों को तोड़ता पाया गया उसे माला पहना कर और फूल देकर नियमों का पाठ पढ़ाया गया और साथ ही चेतावनी भी दी गई कि इस बार फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा है लेकिन अगली बार पकड़ने पर भारी - भरकम चालान भी काटा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: सरकार बनने पर नए मोटर व्हीकल एक्ट में होगा बदलाव: मनोहर लाल
लोगों ने पुलिस के व्यवहार को सराहा
पुलिस के इस व्यवहार को लोगों ने खूब पसंद किया. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों ने बताया कि पुलिस ने हमें ट्रैफिक नियमों के बारे में जो जानकारी दी वह नहीं जानते थे कि ये भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में आता है. अभियान के दौरान एक कार चालक की कार पर ब्लैक शीशे चढ़े थे जो कि उस चालक को पता नहीं था की ये ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है. तो एडीसी ने उसे समझाकर उसे फूल दिया. इस दौरान कार चालक काफी संतुष्ट नजर आ रहे थे.
इस संबंध में मोहम्मद रज्जा ने बताया कि गुरुग्राम में पुलिस द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्की स्कूलों और कॉर्पोरेट दफ्तर तक के लोगों को जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास लोगों की भलाई के लिए है.
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियम का पालन करने से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है. जिससे सड़क सुरक्षा बनी रहती है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को हम लोगों ने फूल और मालाएं पहनाकर जागरुक किया.