गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. फर्जी कॉल सेंटर से अभी तक अमेज़न कंपनी का अकाउंट बनाने के नाम पर विदेशियों से करीब एक लाख डॉलर की ठगी हो चुकी है.
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
फर्जी कॉल सेंटर गुरुग्राम के सेक्टर 18, उद्योग विहार में चल रहा था. गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार रात छापा मारकर कॉल सेंटर में काम करने वाले 30 लोगों को हिरासत में भी लिया. जिनमें से 25 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं. वही कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड उमेश अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
ये भी पढ़िए: सिरसा डेरे के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह का जन्मदिन कल, कार्यक्रम में जुटेंगे हजारों श्रद्धालु
दरअसल, ये कॉल सेंटर बीते 2019 नवंबर से गुरुग्राम के उद्योग विहार में चल रहा था. वहीं पुलिस की मानें तो ये विदेशों में अधिकतर यूएसए और मैक्सिको के लोगों को फोन कर अपने आप को अमेज़न कंपनी का प्रतिनिधि बताते थे. उसके बाद उनको उनके अमेज़न अकाउंट में दिक्कत की बात कह कर उनसे लाखों रुपये ठगने का काम करते थे.
विदेशियों से लाखों रुपये की ठगी
ऐसे में बीते 3 महीने में ही इन्होंने करीब 80 लाख रुपये की ठगी विदेशियों से की है. वहीं गुरुग्राम पुलिस इनके मोड ऑफ पेमेंट का भी पता लगाने में जुटी है.
कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड की तलाश
गुरुग्राम पुलिस ने कल देर रात कॉल सेंटर में रेड मारकर कॉल सेंटर में काम करने वाले तीस कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि ये कर्मचारी भी ठगी में शामिल थे या नहीं. वहीं गुरुग्राम पुलिस इस कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड उमेश को गिरफ्तार करने में जुटी है. जिसके बाद साफ हो पाएगा कि उमेश अबतक कितने लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है.