गुरुग्राम: शहर के बलदेव नगर में देर रात नशे की हालत में युवती को (girl beaten with helmet in gurugram) हेलमेट से पीटने का मामला सामने आया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी नशे की हालत में पीड़िता को (gurugram crime news) देर तक पीटता रहा, वहीं उसकी मां और पत्नी ने उसे रोकने तक की कोशिश नहीं की. लहुलुहान पीड़िता की चीखने की आवाज सुनकर कॉलोनी की एक महिला ने आरोपी को टोका तो आरोपी ने उसे भी मारने की धमकी दी. आखिरकार महिला ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार घटना बलदेव नगर की है, जहां देर रात काम से लौटने के बाद युवती ऑटो से अपने घर पहुंची थी. इसी दौरान युवती के पड़ोस में रहने वाले कमल उर्फ काकू ने शराब के नशे में उसे बाइक पर बैठने के लिए कहा, युवती के इनकार करने पर आरोपी उसे अपशब्द कहने लगा. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता के सिर पर हेलमेट से एक के बाद एक कई वार करने शुरू कर दिए. अचानक हुए हमले से युवती घबरा गई और चिल्लाने लगी.
युवती का आरोप है कि आरोपी की मां और उसकी पत्नी घटना को देखती रही लेकिन उन्होंने कमल को रोकने की कोशिश नहीं की. युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला उसे बचाने पहुंची तो आरोपी ने उनके साथ भी अभद्रता की. शोर सुनकर पीड़िता के परिजन व पड़ोसी बाहर आए तो देखा कि पीड़िता लहूलुहान हालत में है. उन्होंने किसी तरह आरोपी के कहर से पीड़िता काे बचाया. महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी ने हेलमेट से वार कर युवती को लहुलूहान कर दिया था.
पढ़ें: महिला कोच से छेड़छाड़ मामला: खापों के अल्टीमेटम से मुश्किल में सरकार, गरमाया सियासी माहौल
युवती के सिर और चेहरे पर चोट लगी थी, जिससे खून बह रहा था. युवती को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया. युवती के सिर में करीब 20 टांके आए हैं. इस वारदात के बाद से पीड़िता बेहद डरी हुई है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि कमल इससे पहले भी उस पर फब्तियां कसता रहता था, लेकिन उसने हर बार इसे अनदेखा कर दिया. पड़ोस में रहने वाली सुशीला ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी नशे की हालत में थे. पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के साथ-साथ उसके परिजनों व पड़ोसियों से बदतमीजी करनी शुरू कर दी. आरोप है कि पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के लिए अस्पताल ले जाते समय पुलिसकर्मी उस पर लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे थे.