गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में शादी के कार्ड बांटने निकली 20 वर्षीय छात्रा को पड़ोसी के जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने हाथ पर तीन जगह से काट (dog attack on girl in gurugram) लिया. छात्रा के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचाया. छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर सेक्टर-37 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल नरसिंहपुर इलाके में रहने वाली प्रीती भाटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो बीए की छात्रा है. वो अपनी सहेली के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकली. जब वो पड़ोसी कैलाश के घर के सामने पहुंची तब उनके जर्मन शैफर्ड कुत्ते ने उनपर हमला (german shepherd dog attack in gurugram) कर दिया. कुत्ते ने छात्रा के दाहिना हाथ तीन जगह बुरी तरह से काट लिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर कुत्ते का मालिक उसको बचाने नहीं आया, जबकि उसकी मां बचाने के लिए घर से बाहर आई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य, उल्लंघन करने पर हो सकती है जेल
छात्रा की मां ने स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को कुत्ते से छुड़वाया. सेक्टर-37 थाना प्रभारी सुनीता देवी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है. डॉक्टर से भी राय मांगी गई है. युवती ने कहा कि पहले भी ये कुत्ता उनके पिता पर अटैक कर चुका है. तब भी हमने पड़ोसियों को कुत्ते को संभालकर रखने को कहा था, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. फिलाहाल घायल युवती का इलाज जारी है. इससे पहले भी गुरुग्राम में कुत्ते के काटने (dog attack in gurugram) के कई मामले सामने आ चुके हैं. कुत्ते के काटने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहें.