ETV Bharat / state

कुख्यात गैंगस्टर अशोक राठी की इलाज के दौरान मौत, सुबह 3 युवकों ने मारी थी गोली - गोली लगने से अशोक राठी की मौत

दर्जनभर हत्या और लूट के आरोपी गैंगस्टर अशोक को शनिवार सुबह सोहना में 3 अज्ञात युवकों ने गोलियों से भून डाला. इस घटनाक्रम के दौरान गैंगस्टर अशोक अपने घर में ही मौजूद था. फायरिंग करने के तुरंत बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

कुख्यात गैंगस्टर अशोक राठी की इलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:08 PM IST

गुरुग्रामः कुख्यात गैंगस्टर अशोक राठी को गोली लगने से मौत हो गई है. सोहना अस्पताल में इलाज के दौरान अशोक राठी ने दम तोड़ दिया है.

  • Haryana: Gangster Ashok Rathi succumbed to his injuries, today, after he was shot at by 3 accused in Alipur village of Sohna area in Gurugram. ACP Preet Pal says,"Accused have been identified as Narendra,Bobby & Salim. Matter is being investigated, we'll nab the accused soon". pic.twitter.com/yPlB6qRyCy

    — ANI (@ANI) November 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि शनिवार खबर मिली थी कि तीन युवकों ने सोहना में इस वारदात को अंजाम दिया. गोली लगने के तुरंत बाद गैंगस्टर अशोक को सोहना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गैंगस्टर को लगी थी तीन गोलियां
दर्जनभर हत्या और लूट के आरोपी गैंगस्टर अशोक को शनिवार सुबह सोहना में 3 अज्ञात युवकों ने गोलियों से भून डाला. इस घटनाक्रम के दौरान गैंगस्टर अशोक अपने घर में ही मौजूद था. फायरिंग करने के तुरंत बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने आरोपियों की पहचना नरेंद्र, बॉबी और सलीम के तौर पर की है. जिनकी तलाश की जा रही है.

कौन है अशोक राठी
गैंगस्टर अशोक राठी पर 26 से ज्यादा मर्डर, मर्डर की कोशिश, लूट, डकैती, फिरौती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. यूपी में एक हत्या के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी. 24 मार्च 2014 को यूपी पुलिस राठी को कोर्ट में पेश करने गुरुग्राम लाई थी, लेकिन एक होटल पर कॉन्स्टेबल को शराब पिला फरार हो गया था. हालांकि 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया.

अपनी पत्नी की करवाई हत्या
गैंगस्टर अशोक राठी पर अपनी ही पत्नी की हत्या करने के भी आरोप हैं. अशोक राठी की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया था.

ये भी पढ़िए: VIDEO: आसाराम केस में मुख्य गवाह पर हमला, पूर्व सरपंच ने कैमरे के सामने मारा घूसा

जिसमें ये साफ हो गया कि गैंगस्टर की पत्नी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके गैंगस्टर पति अशोक राठी ने ही करवाई थी. दरअसल गैंगस्टर अशोक राठी की पत्नी सुषमा की 2 सितंबर 2016 को गुरुग्राम के सोहना रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

गुरुग्रामः कुख्यात गैंगस्टर अशोक राठी को गोली लगने से मौत हो गई है. सोहना अस्पताल में इलाज के दौरान अशोक राठी ने दम तोड़ दिया है.

  • Haryana: Gangster Ashok Rathi succumbed to his injuries, today, after he was shot at by 3 accused in Alipur village of Sohna area in Gurugram. ACP Preet Pal says,"Accused have been identified as Narendra,Bobby & Salim. Matter is being investigated, we'll nab the accused soon". pic.twitter.com/yPlB6qRyCy

    — ANI (@ANI) November 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि शनिवार खबर मिली थी कि तीन युवकों ने सोहना में इस वारदात को अंजाम दिया. गोली लगने के तुरंत बाद गैंगस्टर अशोक को सोहना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गैंगस्टर को लगी थी तीन गोलियां
दर्जनभर हत्या और लूट के आरोपी गैंगस्टर अशोक को शनिवार सुबह सोहना में 3 अज्ञात युवकों ने गोलियों से भून डाला. इस घटनाक्रम के दौरान गैंगस्टर अशोक अपने घर में ही मौजूद था. फायरिंग करने के तुरंत बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने आरोपियों की पहचना नरेंद्र, बॉबी और सलीम के तौर पर की है. जिनकी तलाश की जा रही है.

कौन है अशोक राठी
गैंगस्टर अशोक राठी पर 26 से ज्यादा मर्डर, मर्डर की कोशिश, लूट, डकैती, फिरौती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. यूपी में एक हत्या के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी. 24 मार्च 2014 को यूपी पुलिस राठी को कोर्ट में पेश करने गुरुग्राम लाई थी, लेकिन एक होटल पर कॉन्स्टेबल को शराब पिला फरार हो गया था. हालांकि 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया.

अपनी पत्नी की करवाई हत्या
गैंगस्टर अशोक राठी पर अपनी ही पत्नी की हत्या करने के भी आरोप हैं. अशोक राठी की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया था.

ये भी पढ़िए: VIDEO: आसाराम केस में मुख्य गवाह पर हमला, पूर्व सरपंच ने कैमरे के सामने मारा घूसा

जिसमें ये साफ हो गया कि गैंगस्टर की पत्नी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके गैंगस्टर पति अशोक राठी ने ही करवाई थी. दरअसल गैंगस्टर अशोक राठी की पत्नी सुषमा की 2 सितंबर 2016 को गुरुग्राम के सोहना रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Intro:Body:

DUMMY


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.