ETV Bharat / state

G20 Meeting in Gurugram: जुलाई में 4 दिन होगी जी20 ग्रुप की अहम बैठक, स्टार्टअप और साइबर सुरक्षा पर होगा मंथन - गुरुग्राम में जी20 समिट

हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में जुलाई महीने के दौरान 4 दिन जी20 ग्रुप की बैठक (G20 Meeting in Gurugram) आयोजित की गई है. दो अलग-अलग फेस में होने वाली इन बैठकों में स्टार्टअप से जुड़ी औद्योगिक नीतियों और साइबर सुरक्षा के मद्दे पर दुनियाभर के अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि मंथन करेंगे.

G20 Meeting in Gurugram
G20 Meeting in Gurugram
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 10:21 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 11:04 PM IST

चंडीगढ़: जी20 ग्रुप के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप और कृषि कार्य समूह की बैठकों की मेजबानी करने के बाद हरियाणा सरकार अब गुरुग्राम में जुलाई महीने के दौरान दो और बैठकों की मेजबानी करने के लिए तैयार है. इनमें पहला कार्यक्रम स्टार्टअप 20 शिखर है, जो औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग और भारत सरकार द्वारा हरियाणा सरकार के सहयोग से 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा. वहीं दूसरा कार्यक्रम एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में साइबर अपराध और सुरक्षा पर है. गृह मंत्रालय द्वारा ये कार्यक्रम 13 और 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जी-20 डेलीगेट्स पहुंचे झज्जर, हरियाणवीं अंदाज में साफा पहनाकर हुआ स्वागत

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार को इन बैठकों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. उन्होंने बैठक में संजीव कौशल ने बताया कि 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम में होने वाले स्टार्टअप 20 शिखर के पहले कार्यक्रम में लगभग 800 प्रतिनिधिमंडलों के भाग लेने की संभावना है. जिनमें से अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको सहित रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका से जी-20 देशों के लगभग 250 विदेशी प्रतिनिधि होंगे.

ये भी पढ़ें- दो दिवसीय जी20 समिट के लिए सजा सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़, 30 और 31 जनवरी को कार्यक्रम

जी-20 स्टार्ट अप एंगेजमेंट ग्रुप कार्यक्रम में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों के भी भाग लेने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त, 9 देशों, बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. दूसरे जी-20 कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव ने कहा कि एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर जी 20 सम्मेलन भी 13 और 14 जुलाई को गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा.

हरियाणा के मुख्य सचिव ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य एनएफटी (non-fungible token), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मेटावर्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न चुनौतियों और अपराध साथ ही सुरक्षा पर उनके प्रभाव का समाधान करना है. यह दुनिया भर के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और हितधारकों को सार्थक चर्चा में शामिल होने और रणनीति विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा के महानिदेशक अमित अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण ब्रांडिंग का कार्य जनसंपर्क विभाग द्वारा नगर निगम गुरुग्राम और डीपीआईआईटी के सहयोग से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बुधवार से गुरुग्राम में जी20 शिखर सम्मेलन, पहले दिन एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक

चंडीगढ़: जी20 ग्रुप के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप और कृषि कार्य समूह की बैठकों की मेजबानी करने के बाद हरियाणा सरकार अब गुरुग्राम में जुलाई महीने के दौरान दो और बैठकों की मेजबानी करने के लिए तैयार है. इनमें पहला कार्यक्रम स्टार्टअप 20 शिखर है, जो औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग और भारत सरकार द्वारा हरियाणा सरकार के सहयोग से 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा. वहीं दूसरा कार्यक्रम एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में साइबर अपराध और सुरक्षा पर है. गृह मंत्रालय द्वारा ये कार्यक्रम 13 और 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जी-20 डेलीगेट्स पहुंचे झज्जर, हरियाणवीं अंदाज में साफा पहनाकर हुआ स्वागत

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार को इन बैठकों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. उन्होंने बैठक में संजीव कौशल ने बताया कि 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम में होने वाले स्टार्टअप 20 शिखर के पहले कार्यक्रम में लगभग 800 प्रतिनिधिमंडलों के भाग लेने की संभावना है. जिनमें से अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको सहित रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका से जी-20 देशों के लगभग 250 विदेशी प्रतिनिधि होंगे.

ये भी पढ़ें- दो दिवसीय जी20 समिट के लिए सजा सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़, 30 और 31 जनवरी को कार्यक्रम

जी-20 स्टार्ट अप एंगेजमेंट ग्रुप कार्यक्रम में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों के भी भाग लेने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त, 9 देशों, बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. दूसरे जी-20 कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव ने कहा कि एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर जी 20 सम्मेलन भी 13 और 14 जुलाई को गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा.

हरियाणा के मुख्य सचिव ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य एनएफटी (non-fungible token), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मेटावर्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न चुनौतियों और अपराध साथ ही सुरक्षा पर उनके प्रभाव का समाधान करना है. यह दुनिया भर के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और हितधारकों को सार्थक चर्चा में शामिल होने और रणनीति विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा के महानिदेशक अमित अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण ब्रांडिंग का कार्य जनसंपर्क विभाग द्वारा नगर निगम गुरुग्राम और डीपीआईआईटी के सहयोग से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बुधवार से गुरुग्राम में जी20 शिखर सम्मेलन, पहले दिन एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक

Last Updated : Jun 28, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.