गुरुग्राम: आज चैत्र नवरात्र का पहला दिन है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्र के दिनों में मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है, इस बार कोरोना वायरस के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए है.
बता दें कि मंदिरों में नवरात्र की सारी विधियां और पूजन तो होंगे, लेकिन उनका दर्शन करने वाले नहीं होंगे, लेकिन आज नवरात्रि में भक्त बन्द मंदिर के बाहर माथा टेकते हुए नजर आए. तो वहीं कुछ ने अपने घरों में ही देवी की आराधना की. कई लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी को अपने अपने घरों में ही देवी का पूजन करे.
ये भी जानें- यमुनानगर: नगर निगम ने बांटे सफाई कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर
दरअसल चैत्र नवरात्र और हिंदु नववर्ष शुरू हो रहे हैं. इतिहास में संभवतः पहला ही मौका होगा जब देश के सारे माता मंदिर नवरात्र में भक्तों के लिए बंद रहेंगे. जहां मंदिरों में नवरात्र की सारी विधियां और पूजन तो होंगे, लेकिन उनका दर्शन करने वाले नहीं होंगे. कोरोना वायरस के चलते देश के सारे मंदिर इस समय आम लोगों के लिए बंद हैं, सिर्फ पंडित-पुजारियों को ही मंदिरों में प्रवेश मिल रहा है.
अब पंचकूला में मनसा देवी ट्रस्ट ने लॉकडाउन के दौरान माता के दर्शन करने के अवसर दिए है. बता दें कि मनसा देवी मंदिर ने एक वेबसाइट जारी की है. इस वेवसाइट के जरीए भक्त मां दुर्गा के दर्शन कर सकते है. माता मनसा देवी के दर्शन माता मनसा देवी की वेबसाइट www.mansadevi.org.in पर लाइव दर्शन कर सकेंगे.