ETV Bharat / state

गुरुग्राम पटाखा विस्फोट मामला: इलाज के दौरान 6 की मौत, 1 ही परिवार के 4 लोग शामिल

गुरुग्राम में पटाखा विस्फोट होने से 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई (firecracker blast case in gurugram) है. मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं. हादसा बीते 12 अक्टूबर को हुआ था.

गुरुग्राम पटाखा विस्फोट मामला
गुरुग्राम पटाखा विस्फोट मामला
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 12:43 PM IST

गुरुग्राम: बीते 12 अक्टूबर को हुए पटाखे विस्फोट में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई (firecracker blast case in gurugram) है. हादसा खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के नखड़ौला गांव (Gurugram Kherkidaula Nakhdaula Village) का बताया जा रहा है. खबर ये है कि 47 वर्षीय भगवान दास ने अपने घर में पटाखे रखे हुए थे. पटाखों में विस्फोट होने से उनके घर के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मकान मालिक भगवान दास, उसके बेटे मनीष, तनुज के साथ ही बेटी छवि और साढ़ू और दोस्त सहित 6 लोग बुरी तरह झुलस गए थे. जिन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग और एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज दौरान सभी की मौत हो गयी (6 people died in firecracker blast in Gurugram) है.

गुरुग्राम पटाखा विस्फोट मामला

दरअसल मृतक भगवान दास शादी पार्टी में आतिशबाजी चलाने का काम करता था. आरोप है कि भगवान दास आतिशबाजी अवैध तरीके से घर में ही बनाता था. बीती 12 तारीख की दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे भगवान दास दीवाली को लेकर आतिशबाजी तैयार कर रहा था. तभी जोरदार धमाका हुआ. जब तक कोई कुछ समझ पाता हादसे में 47 वर्षीय भगवान दास, उसका 17 वर्षीय बेटा मनीष, 8 वर्षीय बेटा तनुज, 11 वर्षीय बेटी छवि और उसका साढ़ू सुभाष और दोस्त विष्णुकांत बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी की इलाज दौरान मौत हो (Gurugram firecrackers explosion) गयी है.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 लोग घायल

वहीं इस खौफनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद पूरे गांव मे मातम का माहौल बना हुआ है. पड़ोसियों का कहना है कि भगवान दास को बहुत बार मना किया गया कि घर पर विस्फोटक रखना खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन भगवान दास ने एक नहीं सुनी. इसी लापरवाही के चलते भगवान दास का परिवार हादसे का शिकार हो (firecracker explosion case in gurugram) गया.

गुरुग्राम: बीते 12 अक्टूबर को हुए पटाखे विस्फोट में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई (firecracker blast case in gurugram) है. हादसा खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के नखड़ौला गांव (Gurugram Kherkidaula Nakhdaula Village) का बताया जा रहा है. खबर ये है कि 47 वर्षीय भगवान दास ने अपने घर में पटाखे रखे हुए थे. पटाखों में विस्फोट होने से उनके घर के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मकान मालिक भगवान दास, उसके बेटे मनीष, तनुज के साथ ही बेटी छवि और साढ़ू और दोस्त सहित 6 लोग बुरी तरह झुलस गए थे. जिन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग और एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज दौरान सभी की मौत हो गयी (6 people died in firecracker blast in Gurugram) है.

गुरुग्राम पटाखा विस्फोट मामला

दरअसल मृतक भगवान दास शादी पार्टी में आतिशबाजी चलाने का काम करता था. आरोप है कि भगवान दास आतिशबाजी अवैध तरीके से घर में ही बनाता था. बीती 12 तारीख की दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे भगवान दास दीवाली को लेकर आतिशबाजी तैयार कर रहा था. तभी जोरदार धमाका हुआ. जब तक कोई कुछ समझ पाता हादसे में 47 वर्षीय भगवान दास, उसका 17 वर्षीय बेटा मनीष, 8 वर्षीय बेटा तनुज, 11 वर्षीय बेटी छवि और उसका साढ़ू सुभाष और दोस्त विष्णुकांत बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी की इलाज दौरान मौत हो (Gurugram firecrackers explosion) गयी है.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 लोग घायल

वहीं इस खौफनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद पूरे गांव मे मातम का माहौल बना हुआ है. पड़ोसियों का कहना है कि भगवान दास को बहुत बार मना किया गया कि घर पर विस्फोटक रखना खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन भगवान दास ने एक नहीं सुनी. इसी लापरवाही के चलते भगवान दास का परिवार हादसे का शिकार हो (firecracker explosion case in gurugram) गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.