ETV Bharat / state

पहले बोनट से धुआं उठा, फिर आग का गोला बनी कार, सूझबूझ से ऐसे बची पिता पुत्र की जान - झुंडसराय गांव गुरुग्राम

मंगलवार को गुरुग्राम में कार में आग (fire in car in gurugram) लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि कार सवार बाप बेटे की जान बाल-बाल बच गई.

fire in car in gurugram
fire in car in gurugram
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 7:58 PM IST

गुरुग्राम: मंगलवार को गुरुग्राम में कार में आग (fire in car in gurugram) लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि कार सवार बाप बेटे की जान बाल-बाल बच गई. झुंडसराय (jhund sarai village gurugram) के रहने वाले एडवोकेट रामानंद यादव ने बताया कि वो अपने बेटे के साथ आर्टिगा कार में गांव झुंडसराय से सेक्टर-92 की सारे होम्स सोसाइटी जा रहे थे.

यहां उनका भाई उनका इंतजार कर रहा था. जैसे ही वो गांव ढोरका में शिव मंदिर के पास पहुंचे तो उनके बेटे ने गाड़ी के बोनट से धुआं निकलता देखा. इसके बारे में उसने अपने पिता रामानंद को बताया. धुआं उठता देख रामानंद के बेटे ने ब्रेक लगाकर कार को साइड में रोका तो, ब्रेक लगाते ही कार के बोनट से आग की लपटें उठने लगीं. जिसके बाद दोनों बाप बेटे ने कार के गेट खोलकर छलांग लगा दी.

ये भी पढ़ें- सिरसा नागरिक अस्पताल में 11 डॉक्टर्स समेत 13 स्टाफ नर्स रहीं गैरहाजिर, सभी को कारण बताओ नोटिस

गनीमत रही कि समय रहते गाड़ी के गेट खुल गए, जिसक कारण दोनों पिता-पुत्र ने अपनी जान बचा ली. आग की सूचना बाप बेटे ने दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने के 30 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.

गुरुग्राम: मंगलवार को गुरुग्राम में कार में आग (fire in car in gurugram) लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि कार सवार बाप बेटे की जान बाल-बाल बच गई. झुंडसराय (jhund sarai village gurugram) के रहने वाले एडवोकेट रामानंद यादव ने बताया कि वो अपने बेटे के साथ आर्टिगा कार में गांव झुंडसराय से सेक्टर-92 की सारे होम्स सोसाइटी जा रहे थे.

यहां उनका भाई उनका इंतजार कर रहा था. जैसे ही वो गांव ढोरका में शिव मंदिर के पास पहुंचे तो उनके बेटे ने गाड़ी के बोनट से धुआं निकलता देखा. इसके बारे में उसने अपने पिता रामानंद को बताया. धुआं उठता देख रामानंद के बेटे ने ब्रेक लगाकर कार को साइड में रोका तो, ब्रेक लगाते ही कार के बोनट से आग की लपटें उठने लगीं. जिसके बाद दोनों बाप बेटे ने कार के गेट खोलकर छलांग लगा दी.

ये भी पढ़ें- सिरसा नागरिक अस्पताल में 11 डॉक्टर्स समेत 13 स्टाफ नर्स रहीं गैरहाजिर, सभी को कारण बताओ नोटिस

गनीमत रही कि समय रहते गाड़ी के गेट खुल गए, जिसक कारण दोनों पिता-पुत्र ने अपनी जान बचा ली. आग की सूचना बाप बेटे ने दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने के 30 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.