गुरुग्राम: गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल साइबर सिटी में एक चलती पोलो गाड़ी में आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते चालक गाड़ी से बाहर निकल गया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
गाड़ी के मालिक नलिन चौधरी ने बताया कि वो गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम सेक्टर 29 के मार्केट की तरफ से गुजर रहे थे. तभी उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगते देख उन्होंने गाड़ी रोककर गाड़ी से बाहर निकले और फायर ब्रिगेड व पुलिस को मामले की सूचना दी.
ये भी पढ़ें:मोहाली: टक्कर के बाद कारों में लगी आग, दो लोग गंभीर रूप से घायल
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता. गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी.