गुरुग्राम: तावडू शहर के वॉर्ड नंबर 1 में कबाड़ के गोदाम अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है. आग इतनी भंयकर थी कि कुछ ही समय में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना सूचना गोदाम के मालिक अरविंद को दी गई.
गोदाम के मालिक ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. सूचना पाकर दमकल विभाग की दो गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई. दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब तक आग पर काबू पाया गया गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. गोदाम में रखा गत्ता, प्लास्टिक, रेहड़ी आदि सारा सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. मौके पर मौजूद तावडू नगर परिषद के फायर कर्मी दीपक ने बताया कि ये आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन रियाहसी इलाका होने के चलते हैं. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
वहीं गोदाम मालिक अरबिंद ने बताया कि मेरे गोदाम में एक से सवा लाख रुपये का माल रखा हुआ था जो कि आग में जलकर खाक हो गया. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. अगर समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंचती तो पूरे इलाके में काफी नुकसान हो सकता था.