गुरुग्राम: डीएलएफ स्थित कार्टन सोसाइटी में 11वीं मंजिल से कूदकर जान देने वाले 12वीं कक्षा के छात्र के पिता ने बेटे की खुदकुशी के लिए इंस्टाग्राम को दोषी बताया. मृतक के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम पर मृतक के दोस्तों ने गलत पोस्ट किए और उसे सोशल मीडिया पर यातनाएं दी. जिससे तंग आकर उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली.
उन्होंने कहा कि किसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी बनाई, लाइक और कमेंट के लिए स्टोरी को सनसनीखेज बनाते हुए झूठा इल्जाम मेरे बेटे पर लगाया. जिसकी वजह से वो टूट गया और उसने इतना बड़ा आत्महत्या का कदम उठा लिया, जबकि बिल्कुल ऐसा नहीं था.
वहीं इस शिकायत के पीछे मृतक पिता ने दलील दी कि वो चाहते हैं कि इस तरह की घटना किसी दूसरे व्यक्ति के साथ ना हो. कोई दूसरे मां- बाप इस दुख की घड़ी से ना गुजरे, इसलिए इंस्टाग्राम से इस तरह की अप्रिय घटना को रोकने की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के साथ सरकार और अन्य एजेंसियों की है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में खुला कोरोना वारियर और महिला फ्रेंडली ठेका, देखिए क्या है खासियत
वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल ने मृतक मानव का मोबाइल, इंस्टाग्राम अकाउंट समेत अन्य सोशल मीडिया हैंडल खंगालने शुरू कर दिए हैं.