गुरुग्राम: किसान संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को देशभर में रेल रोको अभियान चलाया गया. इस अभियान का असर साइबर सिटी गुरुग्राम में भी देखने को मिला. जहां किसानों पातली रेलवे लाइन पर पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं अडानी लॉजिस्टिक की रेल लाइन को घंटे भर तक बाधित किए रखा.
वहीं किसानों के रेल रोको अभियान को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा. इस दौरान पुलिस किसानों को रेलवे ट्रैक पर जाने से नहीं रोक पाई. हालांकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसान मेन रेल ट्रैक को जाम नहीं कर पाए.
ये भी पढ़िए: सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत
ये ट्रेनें हुई लेट
बता दे कि दोहपर 12 बजे से 4 बजे के बीच कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन इस ट्रैक से गुजरनी थी, जिसमें आला हजरत (भुज बरेली एक्सप्रेस), जयपुर दिल्ली स्पेशल (दिल्ली से जयपुर), जम्मू तवी(जैसलेमर से जम्मू) और आश्रम एक्सप्रेस(दिल्ली से अहमदाबाद )शामिल थी. जो रेल रोको अभियान की वजह से लेट हो गई.