गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास खड़े होकर लोगों को परेशान करता और उनसे पैसा ऐंठता था. गुरुग्राम पुलिस को 16 अक्टूबर को इस मामले में एक शिकायत मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि ओला में बाइक चलाने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास एक पुलिसकर्मी बाइक राइडर को डंडों से मारता है और पुलिस का रौब दिखाकर रुपए भी ऐंठता है. इसी सूचना के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई की तो मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के फर्जी पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, अपहरण कर मांगता था फिरौती
वरुण दहिया की मानें तो आरोपी बीते 4-5 दिन से अवैध तरीके से उगाई कर रहा था. आरोपी अधिकतर ओला-उबर में बाइक चलाने वाले बाइकर्स को परेशान करता था और वर्दी का रौब दिखाकर उनसे रुपये ऐंठता था. उन्होंने ये भी बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस की वर्दी में कई फोटो भी बरामद हुए हैं. आरोपी की पहचान जींद निवासी 24 वर्षीय अंशुल के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी कि आखिरकार उसके पास वर्दी कहां से आई और वो कब से ये काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें- पलवल: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर धोखाधड़ी करने के मामले में एक गिरफ्तार