ETV Bharat / state

खाने के साथ प्याज की एक्स्ट्रा सलाद लेने पर देना होगा चार्ज, गुरुग्राम के रेस्तरां में लगे बोर्ड - gurugram restaurant sector-14 news

प्याज के रेटों से तंग आकर गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित एक रेस्तरां के मालिक ने प्याज खाने के साथ प्याज मांगने वाले ग्राहकों के लिए काउंटर पर प्याज के लिए एक्सट्रा चार्ज लेना शुरु कर दिया है.

board of extra charge for onion those seeking
रेस्तरां के बाहर लगा प्याज के एक्सट्रा चार्ज का नोटिस
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 5:16 PM IST

गुरुग्राम: प्याज के बढ़ते रेटों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. एक ओर साइबर सिटी में प्याज की बेकाबू कीमतों ने रेस्तरां और शादी-समारोहों का खाना भी महंगा कर दिया है. तो दूसरी तरफ कुछ रेस्तरां के मालिकों ने खाने के साथ प्याज की सलाद मांगने वाले ग्राहकों के लिए काउंटर पर प्याज के लिए एक्सट्रा चार्ज लेना शुरु कर दिया है.

प्याज के लिए एक्सट्रा चार्ज
शहर के सेक्टर-14 स्थित एक रेस्तरां के बाहर काउंटर पर प्याज खाने वालों के लिए एक नोटिस लगा दिया गया है. नोटिस में लिखा है कि 'प्याज के रेट बढ़ने से प्रत्येक रोल में 5 रुपये एक्स्ट्रा लिए जाएंगे'. हालांकि कैमरा के सामने रेस्तरां मालिक ने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए वहां से काउंटर छोड़कर चला गया. लेकिन उसकी दुकान के बाहर लगा नोटिस सब कुछ कह रहा है.

प्याज के शौकीनों के लिए रेस्तरां व कैटिरंग वालों ने बढ़ाए थाली के रेट

कैटर्स वालों ने बढ़ाए थाली के रेट
वहीं कुछ कैटर्स वालों ने अपनी थाली के रेटों में भी बढ़ोतरी की है. कैटरिंग का काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि जब प्याज की कीमतों ज्यादा बढ़ोतरी हुई है तब से हम लोगों ने अपनी थाली के रेटों को बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें:संसद पर हमले के 18 साल, शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि

पुरानी बुकिंग पर ले रहे कोई एक्सट्रा चार्ज
कैटर्स के मालिक का कहना है कि प्याज के रेट तो कुछ वक्त बाद कम हो जाएंगे. लेकिन ग्राहक अगर एक बार हमसे रुठ गया तो फिर हमारे पास नहीं आएगे. इससी वजह से जो पुरानी बुकिंग हैं उनसे प्याज के नाम पर कोई चार्ज नहीं लिया जा रहै है. लेकिन अब जो नई बुकिंग कर रहे हैं उसमें 25 रुपये की बढ़ोतरी कर बुकिंग कर रहे हैं.

कम की प्याज की मात्रा
उन्होने जानकारी दी की पहले जहां किसी कार्यक्रम में 100 किलो प्याज का इस्तेमाल किया जाता था. अब वहीं 70 से 80 किलो प्याज का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसमे पार्टी को भी ज्यादा रुपये ना देने पड़े और ना ही कैटर्स मालिक का भी नुकसान ना हो.

ये भी पढ़ें: नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

गुरुग्राम: प्याज के बढ़ते रेटों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. एक ओर साइबर सिटी में प्याज की बेकाबू कीमतों ने रेस्तरां और शादी-समारोहों का खाना भी महंगा कर दिया है. तो दूसरी तरफ कुछ रेस्तरां के मालिकों ने खाने के साथ प्याज की सलाद मांगने वाले ग्राहकों के लिए काउंटर पर प्याज के लिए एक्सट्रा चार्ज लेना शुरु कर दिया है.

प्याज के लिए एक्सट्रा चार्ज
शहर के सेक्टर-14 स्थित एक रेस्तरां के बाहर काउंटर पर प्याज खाने वालों के लिए एक नोटिस लगा दिया गया है. नोटिस में लिखा है कि 'प्याज के रेट बढ़ने से प्रत्येक रोल में 5 रुपये एक्स्ट्रा लिए जाएंगे'. हालांकि कैमरा के सामने रेस्तरां मालिक ने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए वहां से काउंटर छोड़कर चला गया. लेकिन उसकी दुकान के बाहर लगा नोटिस सब कुछ कह रहा है.

प्याज के शौकीनों के लिए रेस्तरां व कैटिरंग वालों ने बढ़ाए थाली के रेट

कैटर्स वालों ने बढ़ाए थाली के रेट
वहीं कुछ कैटर्स वालों ने अपनी थाली के रेटों में भी बढ़ोतरी की है. कैटरिंग का काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि जब प्याज की कीमतों ज्यादा बढ़ोतरी हुई है तब से हम लोगों ने अपनी थाली के रेटों को बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें:संसद पर हमले के 18 साल, शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि

पुरानी बुकिंग पर ले रहे कोई एक्सट्रा चार्ज
कैटर्स के मालिक का कहना है कि प्याज के रेट तो कुछ वक्त बाद कम हो जाएंगे. लेकिन ग्राहक अगर एक बार हमसे रुठ गया तो फिर हमारे पास नहीं आएगे. इससी वजह से जो पुरानी बुकिंग हैं उनसे प्याज के नाम पर कोई चार्ज नहीं लिया जा रहै है. लेकिन अब जो नई बुकिंग कर रहे हैं उसमें 25 रुपये की बढ़ोतरी कर बुकिंग कर रहे हैं.

कम की प्याज की मात्रा
उन्होने जानकारी दी की पहले जहां किसी कार्यक्रम में 100 किलो प्याज का इस्तेमाल किया जाता था. अब वहीं 70 से 80 किलो प्याज का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसमे पार्टी को भी ज्यादा रुपये ना देने पड़े और ना ही कैटर्स मालिक का भी नुकसान ना हो.

ये भी पढ़ें: नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

Intro:प्याज के शौकीनों के लिए रेस्तरां व कैटिरंग वालों ने बढ़ाई थाली की कीमतें
प्याज के रेट आसमान छूने पर कुछ रेस्तरां वालों ने प्याज खाने वालों के लिए काउंटर पर बढ़े रेट का नोटिस लगा दिया
कुछ कैटर्स ने अपनी थाली के दामों में की बढ़ोतरी
मंडी में भी प्याज की है भरमार

साइबर सिटी गुरुग्राम में प्याज की बेकाबू कीमतों ने रेस्तरां और शादी-समारोहों का खाना भी महंगा कर दिया है। आलम यह है कि जहां कुछ रेस्तरां वालों ने प्याज खाने वालों के लिए काउंटर पर बढ़े रेट का नोटिस लगा दिया है वहीं, कुछ कैटर्स ने अपनी थाली के दामों में बढ़ोतरी कर दी हैं। हालांकि कुछ ने प्याज की मात्रा कम कर कीमतें पहले जैसी ही रखी हैं। इसके पीछे उनका तर्क है कि प्याज के रेट तो कम हो ही जाएंगे, लेकिन वे अपने कस्टमर को नाराज नहीं कर सकते। ये बात और है कि इससे उनका प्रॉफिट कम हो रहा है।Body:दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित एक रेस्तरां के बाहर काउंटर पर एक नोटिस लगा दिया गया है, जिसमें लिखा है कि प्याज के रेट बढ़ने से प्रत्येक रोल में 5 रुपये एक्स्ट्रा लिए जाएंगे। हालांकि हमारा कैमरा देखकर रेस्तरां का मालिक वहाँ से अपना काउंटर छोड़ निकाल गया और हमारे कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया , लेकिन उसकी दुकान के बाहर लगा नोटिस सब कुछ कह रहा है ।

बाइट=जितेंद्र कथूरिया, कैटरर्स

गुरुग्राम के अर्जुन नगर में केटरिंग का काम करने वाले पवन कुमार हसीजा से जब प्याज की कीमत बढ़ जाने के बाद कैटर्स नें अपनी प्लेटों के रेट बढ़ा दिये हैं तो उन्होने बताया की जो उन्के पास पिछली बुकिंग चली आ रही है उसमे उन्होने कोई बढ़ोतरी नहीं की है लेकिन जो अब नई बुकिंग कर रहे हैं उसमें कुछ बढ़ोतरी कर रहे हैं । उन्होने ये भी बताया की जैसे पहले 500 रुपए प्लेट थी उसमे 25 रुपए की बढ़ोतरी की है यानि जो प्लेट पहले 500 रुपए की थी अब वो 525 रुपए की कर दी है । उन्होने ये भी बताया की पहले जहां किसी कार्यक्र्म में 100 किलो प्याज का इस्तेमाल किया जाता था अब वहीं 70 से 80 किलो प्याज का इस्तेमाल किया जा रहा है , जिसमे पार्टी को भी ज्यादा पैसा नहीं देना पड़ रहा है और ना ही कैटर्स को नुकसान हो रहा है ।

बाइट - पवन कुमार हसीजा -(कैटर्स )

Conclusion:हालांकि बढ़ती प्याज की कीमत अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है ऐसे में देखना होगा कि कब तक यहां से कीमतों में गिरावट आती है और लोगों को राहत मिलती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.