सोहना: हाथरस कांड से पूरे देश में गुस्सा है. लोग उस बेटी के साथ हुई हैवानियत से नाराज हैं. सोहना में सर्व कर्मचारी संघ व नगर परिषद के सफाई कर्मचारी संगठन ने हाथरस कांड की पीड़िता के लिए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद एसडीएम के जरिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
मामले में संलिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
कर्मचारी नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दू संस्कृति के अनुसार रात में दाह संस्कार नहीं किया जा सकता, लेकिन हाथरस प्रसाशन ने रात में ही पीड़िता का दाह संस्कार कर दिया. कर्मचारी नेताओं ने मामले में सलिप्त कर्मचारी और अधिकारियों पर एससीएसटी एक्ट और अन्य आपराधिक धाराओं तहत मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की.
यूपी के सीएम का मांगा इस्तीफा
सर्व कर्मचारी संघ व नगर परिषद के सफाई कर्मचारी संगठन ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से भी इस्तीफा देने की मांग की है. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि अगर सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो कर्मचारियों का विरोध उग्र रूप ले सकता है.
हाथरस गैंगरेप: एक नजर
हाथरस जिले में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप और उसकी जीभ काटने की घटना के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अब यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया की सुर्खियों में है. वहीं इस मामले को लेकर अब महिलाओं और लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है तो वहीं सरकार भी इस मामले पर अब बैकफुट पर नजर आ रही है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: मंडी में धान की आवक शुरू, MSP नहीं मिलने से किसान निराश