गुरुग्रामः मानेसर लैंड डील मामले में शुक्रवार को ईडी ने एक और कार्रवाई की है. ईडी ने महामाया एक्सपोर्टर और अन्य से 18.5 एकड़ जमीन जब्त की है. जिसकी कीमत लगभग 66.57 करोड़ बताई जा रही है.
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुग्राम में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मानेसर लैंड डील घोटाला मामले में महामाया एक्सपोर्टर और अन्य से ये धन राशि भी जब्त की है.
-
Enforcement Directorate (ED) attaches 18.5 acres of land in Gurugram along with Rs. 66.57 crores deposited in bank accounts of Mahamaya Exports and others in Manesar land scam case, under Prevention of Money Laundering Act (PMLA). pic.twitter.com/qA6Gv33ItR
— ANI (@ANI) July 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Enforcement Directorate (ED) attaches 18.5 acres of land in Gurugram along with Rs. 66.57 crores deposited in bank accounts of Mahamaya Exports and others in Manesar land scam case, under Prevention of Money Laundering Act (PMLA). pic.twitter.com/qA6Gv33ItR
— ANI (@ANI) July 26, 2019Enforcement Directorate (ED) attaches 18.5 acres of land in Gurugram along with Rs. 66.57 crores deposited in bank accounts of Mahamaya Exports and others in Manesar land scam case, under Prevention of Money Laundering Act (PMLA). pic.twitter.com/qA6Gv33ItR
— ANI (@ANI) July 26, 2019
मानेसर लैंड डील मामलाः
- हरियाणा सरकार की ओर से 27 अगस्त 2004 और 25 अगस्त 2005 में लैंड एक्वीजिशन के तहत मानेसर के नौरंगपुर और लखनौला गांव में 912 एकड़ जमीन एक्वायर की गई थी.
- भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई वाली तत्कालीन हरियाणा सरकार पर मानेसर में इन दो गांवों की जमीन एक्वायर करने के नाम पर प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाने का आरोप है.
- मानेसर लैंड स्कैम मामले में 15 सितंबर 2015 को एफआईआर दर्ज की गई थी.
- जिसके बाद जांच में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व आईएएस अधिकारी तायल समेत 34 लोगों का नाम सामने आया था.
- मामले में आरोपी बनाए गए लोगों में कई अधिकारी और बिल्डर भी शामिल हैं.
- जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 लोगों के खिलाफ फरवरी 2019 में चार्जशीट दाखिल की गई थी.