गुरूग्राम: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला शनिवार को गुरूग्राम में स्थित जीआईए हाउस पहुंचे. डिप्टी सीएम ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए इस बैठक में कार्यकर्ताओं से चर्चा की. बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और युवा विंग के कार्यकर्ता शामिल रहे. चौटाला ने यह भी कहा कि इनसो को प्रदेश में एक लाख से ज्यादा पार्टी से युवाओं को जोड़ने का टारगेट दिया गया है. इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी. बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कांग्रेस के चिंतन शिविर पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का चिंतन शिविर से कुछ नहीं होने वाला कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी का हाथ छोड़ कर जा चुके हैं. वही इस डूबते हुए जहाज में जो कुछ यात्री बचे हैं वह भी जल्द निकल जाएंगे. दुष्यंत ने कहा कि कांग्रेस 2024 के चुनाव के लिए पार्टी की मजबूती के लिए तैयारी कर रही है लेकिन 2024 तक तो पार्टी का जनाधार ही नहीं बचेगा.
दुष्यंत चौटाला ने पंचायत चुनाव पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जल्द ही पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. हरियाणा सरकार की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है लेकिन हरियाणा चुनाव आयोग की तरफ से कुछ तैयारियां भी की जा रही हैं और उन्हें पूरा होते ही हरियाणा चुनाव आयोग पंचायत चुनाव की तारीख भी तय कर लेगा.
तहसील में भ्र्ष्टाचार मामले पर बोलते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा है कि हरियाणा सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार को रोकने की हर संभव प्रयास किए गए हैं. उसका असर अब देखने को मिल रहा है. हरियाणा सरकार की तरफ से जो तहसील में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जांच के आदेश दिए थे उस जांच में अब अधिकांश पटवारी और तहसीलदारों ने जिला उपायुक्त को अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. जिन लोगों ने अभी तक अपने बयान दर्ज नहीं कराए गए हैं उनको कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. दुष्यंत ने ये भी कहा कि हरियाणा सरकार ऐसे व्यक्ति को नही बख्शेगी जो भ्रष्टाचार में लिप्त होगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में पंचायत और निकाय चुनाव पर बोले डिप्टी सीएम, दोनों संगठन मिलकर करेंगे फैसला