गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. राजस्थान के जयपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस मानेसर में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 8 से 10 लोगों के घायल होने की खबर है.
मानसेर में पलटी डबल डेकर बस
जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान मानेसर के पास बेकाबू होकर बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और नीजि अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़िए:कैथल- दो पक्षों में चली गोली के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जयपुर से दिल्ली जा रही थी बस
अभी तक किसी के इस हादसे में मरने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों ने बस पलटने की सूचना पुलिस को दे दी है. वहीं शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि बस की ज्यादा स्पीड की वजह से ड्राइवर बस से अपना नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद बस डिवाइडर तोड़ कर दूसरी तरफ जा कर पलट गई.
ये भी पढ़िए: पंचकूला- अकाली नेता के घर चोरों ने साफ किया हाथ, लगभग 13 लाख का सामान ले उड़े