गुरुग्राम: जिला योजनाकार विभाग ने शनिवार को पलवल मार्ग पर बसे अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की. योजनाकार विभाग के इस कार्रवाई में चार जेसीबी की मदद ली गई. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रही.
जिला योजनाकार विभाग ने करीब 12 एकड़ कृषि योग्य जमीन में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों को तोड़ दिया. इस दौरान विभाग ने बिना छत वाले निर्माणाधीन मकानों के साथ-साथ बिजली विभाग के लगाए पोलों को भी तोड़ दिया.
इस संबंध में बताते हुए जिला योजनाकार विभाग के अधिकारी आर एस बाठ ने कहा कि पिछले एक महीने से विभाग लगातार अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चला रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग की कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जबतक सभी अवैध कालोनियां टूट नहीं जाती. आर एस बाठ ने बताया कि अवैध कालोनाइजरों ने गरीब लोगों को प्रलोभन देकर उक्त कालोनियों को बसाया है. जिसके खिलाफ विभाग कानूनी कार्रवाई करने जा रहा है.
आपको बता दें कि जिला योजनाकार विभाग लगातार अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों भी योजनाकार विभाग ने कई एकड़ में फैली अवैध कालोनियों पर धावा बोलते हुए उसे तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में भूमाफियाओं के खिलाफ डीटीपी का एक्शन, अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा