ETV Bharat / state

बदरीनाथ में हरियाणा की श्रद्धालु महिला को नशे में धुत जवान ने कार से रौंदा, अस्पताल में मौत - barinath road accident me mahila ki maut

गुरुग्राम से अपने पति और बच्ची के संग बदरीनाथ गई महिला यात्री को नशे में धुत आईटीबीपी जवान ने कार से रौंद दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

devotee-of-haryana-dies-in-road-accident
हरियाणा की श्रद्धालु महिला को नशे में धुत जवान ने कार से रौंदा
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 10:53 PM IST

गुरुग्राम/चमोली: बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में बीते दिन देर शाम एक महिला यात्री अपने पति और बच्ची के साथ भगवान बदरी विशाल का दर्शन कर होटल की तरफ पैदल लौट रही थी. तभी अचानक माणा तिराहे स्थित बांगड़ धर्मशाला के पास एक अनियंत्रित कार ने महिला को कुचल दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह कार आईटीबीपी का जवान चला रहा था.

बता दे कि संध्या देवी अपने पत्नी बृजेश कुमार (29 वर्ष) और बच्ची के साथ गुरुग्राम हरियाणा से बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए आई थी. बुधवार की रात महिला अपने परिजनों के साथ मंदिर से दर्शन कर पैदल होटल लौट रही थी. तभी बांगड़ धर्मशाला के पास 23 बटालियन आईटीबीपी का जवान दीपक कार्की नशे की हालत में तेज रफ्तार कार (संख्या UK 07 AG 9759) से आ रहा था. तभी कार महिला यात्री को जोरदार टक्कर मार लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरीनाथ (Community Health Center Badrinath) पहुंचाया. जहा चिकित्साधिकारी आशीष गुसाईं ने महिला को प्राथमिक उपचार दिया। चिकत्साधिकारी आशीष गुसाई ने बताया कि महिला को अस्पताल में लाने के बाद उसे आपातकालीन प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन सिर में गहरी चोट लगने और ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई.

ये पढे़ं- पहलवान निशा दहिया हत्याकांड: कोच की पत्नी और साला गिरफ्तार

बदरीनाथ के थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही महिला को अस्पताल पहुंचा गया, लेकिन सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आज शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, वाहन चालक को गिरफ्तार कर धारा 279, 304 (A) में मुकदमा दर्ज किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

गुरुग्राम/चमोली: बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में बीते दिन देर शाम एक महिला यात्री अपने पति और बच्ची के साथ भगवान बदरी विशाल का दर्शन कर होटल की तरफ पैदल लौट रही थी. तभी अचानक माणा तिराहे स्थित बांगड़ धर्मशाला के पास एक अनियंत्रित कार ने महिला को कुचल दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह कार आईटीबीपी का जवान चला रहा था.

बता दे कि संध्या देवी अपने पत्नी बृजेश कुमार (29 वर्ष) और बच्ची के साथ गुरुग्राम हरियाणा से बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए आई थी. बुधवार की रात महिला अपने परिजनों के साथ मंदिर से दर्शन कर पैदल होटल लौट रही थी. तभी बांगड़ धर्मशाला के पास 23 बटालियन आईटीबीपी का जवान दीपक कार्की नशे की हालत में तेज रफ्तार कार (संख्या UK 07 AG 9759) से आ रहा था. तभी कार महिला यात्री को जोरदार टक्कर मार लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरीनाथ (Community Health Center Badrinath) पहुंचाया. जहा चिकित्साधिकारी आशीष गुसाईं ने महिला को प्राथमिक उपचार दिया। चिकत्साधिकारी आशीष गुसाई ने बताया कि महिला को अस्पताल में लाने के बाद उसे आपातकालीन प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन सिर में गहरी चोट लगने और ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई.

ये पढे़ं- पहलवान निशा दहिया हत्याकांड: कोच की पत्नी और साला गिरफ्तार

बदरीनाथ के थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही महिला को अस्पताल पहुंचा गया, लेकिन सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आज शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, वाहन चालक को गिरफ्तार कर धारा 279, 304 (A) में मुकदमा दर्ज किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.