गुरुग्राम: वजीराबाद गांव में पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जजपा और भाजपा का गठबंधन मजबूत है और गठबंधन का बरोदा उपचुनाव पर असर पड़ेगा.
बरोदा में गठबंधन की एक तरफा जीत होगी. इससे पहले जींद उपचुनाव की सीट पर जेजेपी और भाजपा ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, मगर अब गठबंधन के बाद हम ज्यादा मजबूत हैं और उसका असर बरोदा के चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा.
दुष्यंत चौटाला ने एमएसपी के मुद्दे पर कहा कि विरोधी पार्टियां लगातार किसानों के मन में एमएसपी को लेकर भ्रम पैदा कर रही हैं. मगर अब हरियाणा के किसानों को समझ आ चुका है कि उनके हित में क्या है? और विरोध में क्या?
उपमुख्यमंत्री गुरुग्राम के 38 गांव को पंचायत राज से खत्म कर नगर निगम में शामिल करने को लेकर कहा कि किसी पंचायत को जबरन खत्म नहीं किया जा सकता. नगर निगम में शामिल किए जाने से पहले आपत्ति पत्र भी दायर किया जा सकता है. जिसको विभाग मध्य नजर रखते हुए ये फैसला लेगा कि किस पंचायत को नगर निगम में शामिल किया जाना चाहिए या फिर नहीं.
ये भी पढ़ें:कृषि कानून रद्द करने पर पंजाब सरकार का बलराज कुंडू ने किया समर्थन
बता दें कि गांव वजीराबाद में जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सूबे सिंह बोहरा की माता कमला देवी के निधन पर शोक व्यक्त करने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे. यंहा उन्होंने ईश्वर से कामना की कि स्वर्गीय श्रीमति कमला देवी की आत्मा को अपने चरण में स्थान दे. स्वर्गीय कमला देवी का 92 वर्ष की आयु में 13 अक्तूबर को निधन हो गया था.