गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में लोगों से लूट करने वाले 3 इरानी आरोपियों को अरेस्ट किया है. तीनों इरानी आरोपियों ने खुद को पुलिस बताकर यमन के नागरिक के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. तीन आरोपियों के नाम हेसिंग रजाई फोर्ड, मेराम्ड हुसैन,अब्दोल स्लाम है. जो विदेशी लोगों को देखकर उन्हें खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपना निशाना बनाते थे. जिसके बाद उनसे लूट करने के बाद फरार हो जाते थे.
पुलिस वाला बनकर लूट: बीती 15 जनवरी को भी इरानी आरोपियों ने ऐसे ही एक वारदात को गुरुग्राम में अंजाम दिया. दरअसल, गुरुग्राम सदर थाना में यमन के एक नागरिक ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी, कि वह इलाज कराने के लिए गुरुग्राम आए हुए हैं. जब वह हॉस्पिटल के बाहर खड़े थे, तभी ये तीनों युवक उनके पास आते हैं और अपने आप को पुलिस अधिकारी बताते हैं. जिसके बाद ये तीनों कहते हैं, कि हमे आप पर शक है. आपके बैग में ड्रग्स है. जिसके बाद यह तीनों आरोपी उसका बैग छानते हैं और बैग में रखे 4300 डॉलर लेकर फरार हो जाते हैं.
दिल्ली NCR में भी लूट: ऐसी ही वारदात को इन तीनों आरोपियों ने दिल्ली में भी अंजाम दिया था. जिसके बाद यह तीनों आरोपी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पूछताछ के दौरान इन्होंने दिल्ली पुलिस के सामने कबूल किया, कि यह तीनों आरोपी गुरुग्राम में भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस को इस बाबत मामले की सूचना दी. इस पर कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कार्रवाई शुरू की ओर इनके कब्जे से 5 हजार डॉलर, वीजा और पासपोर्ट बरामद किया.
ये भी पढ़ें: झज्जर में पत्नी व 2 बच्चों की हत्या कर पिता ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं
गुरुग्राम में तीनों इरानी आरोपियों का होगा रिमांड: वहीं, गुरुग्राम पुलिस को शक है, की इन्होंने और भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के एसीपी प्रीतपाल सिंह का कहना है कि ये लोग टेंपरेरी वीजा पर यहां आते हैं और ऐसी ही वारदातों को अंजाम देते हैं. जिसके बाद ये फरार हो जाते हैं. फिलहाल आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी भी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपी और भी कई वारदातों का खुलासा कर सकते हैं.