ETV Bharat / state

छावनी में तब्दील सोहना अदालत, लॉरेंस गैंग ने राजेश बवानिया को दी थी जान से मारने की धमकी - गुरुग्राम

गैंगस्टर राजेश बवानिया को आज सोहना की अदालत में पेश किया गया. गैंगस्टर लॉरेंस गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी की वजह से सोहना अदालत को छावनी में तब्दील कर दिया. इस दौरान क्राइम ब्रांच और सिविल पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

छावनी में तब्दील सोहना अदालत
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 11:42 PM IST

गुरुग्राम: सोहना अदालत को आज पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. इस अदालत में आज नामी गैंगस्टर राजेश बवानिया को पेश किया गया था. गैंगस्टर को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अदालत में लाया गया. गैंगस्टर राजेश बवानिया को लॉरेंस गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी.

गैंगस्टर की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा. पेशी को दौरान उसके साथ क्राइम ब्रांच गुडगांव, क्राइम ब्रांच सोहना की टीम मौजूद थी. सुरक्षा के लिहाज से सोहना अदालत में सिविल ड्रेस में भारी पुलिस बल हथियार सहित मौजूद था. करीब 15 मिनट बाद ही उसे वापस सुरक्षा के बीच भौंडसी जेल भेज दिया गया.

छावनी में तब्दील सोहना अदालत

जानकारी के अनुसार मशहूर गैंगस्टर राजेश बवानिया भौंडसी की मॉडर्न जेल में बंद है. राजेश बवानिया को सोहना कोर्ट नंबर दो में माननीय ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट अर्चना के सम्मुख पेश किया. पेशी के तुंरत बाद राजेश को पुलिस सुरक्षा के बीच भौंडसी की जेल में शिफ्ट कर दिया गया.

गुरुग्राम: सोहना अदालत को आज पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. इस अदालत में आज नामी गैंगस्टर राजेश बवानिया को पेश किया गया था. गैंगस्टर को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अदालत में लाया गया. गैंगस्टर राजेश बवानिया को लॉरेंस गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी.

गैंगस्टर की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा. पेशी को दौरान उसके साथ क्राइम ब्रांच गुडगांव, क्राइम ब्रांच सोहना की टीम मौजूद थी. सुरक्षा के लिहाज से सोहना अदालत में सिविल ड्रेस में भारी पुलिस बल हथियार सहित मौजूद था. करीब 15 मिनट बाद ही उसे वापस सुरक्षा के बीच भौंडसी जेल भेज दिया गया.

छावनी में तब्दील सोहना अदालत

जानकारी के अनुसार मशहूर गैंगस्टर राजेश बवानिया भौंडसी की मॉडर्न जेल में बंद है. राजेश बवानिया को सोहना कोर्ट नंबर दो में माननीय ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट अर्चना के सम्मुख पेश किया. पेशी के तुंरत बाद राजेश को पुलिस सुरक्षा के बीच भौंडसी की जेल में शिफ्ट कर दिया गया.

Intro:गैंगस्टर की सुरक्षा को लेकर सोहना अदालत को किया छावनी तब्दील
भारी पुलिस बल के साथ गैंगस्टर को किया अदालत में पेश
कुख्यात गैंगस्टर को लॉरेंस गैंग द्वारा दी गई पेशी के दौरान जान से मारने की धमकीBody:एंकर..सोहना अदालत उस समय पुलिस छावनी में तब्दील हो गया जब भोंडसी जेल से एक नामी गैंगस्टर राजेश बवानिया को सोहना अदालत में पेश किया गया... गैंगस्टर को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच में अदालत में लाया गया गैंगस्टर राजेश बवानिया को लॉरेंस गैंग ने जान से मारने की धमकी दे रखी थी ...जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा व गैंगस्टर की सुरक्षा में गुरुग्राम सोहना की पुलिस के साथ साथ क्राइम टीम सिविल ड्रेस में हथियारों के साथ अदालत में पड़ाव डाले दिखी।Conclusion:वीओ..जानकारी के अनुसार मशहूर गैंगस्टर राजेश बवानिया भौंडसी की मॉडर्न जेल में बंद है ...15 जुलाई को राजेश बवानिया को सोहना कोर्ट नंबर दो में माननीय ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट अर्चना के सम्मुख तारीख पर पेश होना था ...राजेश बुवानिया को लॉरेंस गैंग ने जान से मारने की धमकी दे रखी है.. जिसके मद्देनजर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच राजेश बवानिया को सोहना अदालत में पेश किया गया ...राजेश बवानिया को क्राइम टीम के साथ सोहना अदालत में लाया गया जहा उसके साथ क्राइम ब्रांच गुडगांव ,क्राइम ब्रांच सोहना की टीम मौजूद थी ...सुरक्षा के लिहाज से सोहना अदालत मे सिविल ड्रेस में भारी पुलिस बल हथियार सहित मौजूद था .. गैंगस्टर को भारी सुरक्षा में अदालत में लाया गया व करीब 15 मिनट बाद ही उसे वापस सुरक्षा के बीच भौंडसी जेल भेज दिया गया।
Attachments area
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.