गुरुग्राम: ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ईटीवी के खबर दिखाने के बाद गुरुग्राम में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड-19 स्पेशल ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, गुरुग्राम में एक अंकित भारद्वाज नाम के शख्स ने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें डालकर गुरुग्राम जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार के दावों की पोल खोली थी. अंकित भारद्वाज ने बताया था कि उसके एक परिजन को कोरोना वायरस होने के बाद आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है, लेकिन उस आइसोलेशन सेंटर की हालत बहुत खराब थी.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में आइसोलेशन वार्ड की खुली पोल, मरीज के परिजनों ने ट्विटर पर वायरल की तस्वीरें
ट्विटर पर अंकित भारद्वाज ने लिखा था कि ना तो ढंग से खाना मिल रहा है और ना ही साफ-सफाई की आइसोलेशन वार्ड में व्यवस्था है. साथ ही साथ 2 दिन बाद डॉक्टर मरीज को देखने के लिए पहुंचे हैं.
मरीज को किया गया कोविड-19 स्पेशल अस्पताल में भर्ती
इसके बाद ईटीवी भारत हरियाणा ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद अब गुरुग्राम जिला प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लिया है. प्रशासन ने उस शख्स को कोविड-19 स्पेशल ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज किया जाएगा.