गुरुग्राम: सोहना में सोमवार से कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाने की शुरुआत कर दी गई है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे. सोहना में कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगाए जाने का सेंटर बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल कॉलेज तिरपत कॉलोनी सोहना में बनाया गया है.
सोहना की एसडीएम चिनार चहल ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश अनुसार स्वास्थ विभाग द्वारा कोविड-19 के लिए बनाए गए पोर्टल पर पंजीकृत लोगों को नियम के अनुसार टीका लगाने के लिए बुलाया जाएगा. वहीं सोहना में अभी तक कोई इस तरह का स्वास्थ्य कर्मी सामने नहीं आया है जिसने कोविड-19 के टीके को लगवाने में आपत्ति जताई हो.
सोहना में सबसे पहला टीका सोहना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. नवल किशोर ने लगवाया जिसके बाद सोहना नागरिक अस्पताल में तैनात स्वस्थ्य कर्मियों ने कोविड-19 की वैक्सीन के टीके लगवाए.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम एंबिएंस मॉल निर्माण मामला, CBI ने हाईकोर्ट में दी स्टेटस रिपोर्ट
एसएमओ नवल किशोर ने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के करीब 250 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे जिनमें से सोमवार को 109 सरकारी अस्पताल में तैनात कर्मियों को टीके लगाए गए. उक्त टीके सप्ताह में तीन दिन सोमवार, वीरवार और शनिवार को लगाए जाएंगे.