गुरुग्राम: गुरुग्राम प्रशासन की ओर से अनूठी पहल की गई. साइबर सिटी में रहने वाले ट्रांसजेंडर समुदाय और सेक्स वर्कर्स के लिए एक विशेष टीकाकरण शिविर (corona vaccination drive) का आयोजन किया गया. बता दें कि पूरे देश में ऐसा पहली बार हुआ जब खासकर ट्रांसजेंडरों और सेक्स वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई.
गुरुग्राम के सीएमओ की ओर से आयोजित इस विशेष शिविर के पहले दिन करीब 200 लोगों का टीकाकरण किया गया. गुरुग्राम के सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि पहले चरण में उन लोगों को टीके लगाए गए जो नियमित टीकाकरण केंद्र में जाने से हिचकिचाते थे. वहीं टीका लगाने पहुंचे ट्रांसजेंडर इस दौरान काफी खुश नजर आए. उन लोगों ने डांस सिर्फ कर जश्न मनाया बल्कि सरकार और गुरुग्राम प्रशासन का आभार भी वक्त किया.
टीका लगाने पहुंचे ट्रांसजेंडर दिव्यांक ने कहा कि अब तक हमने अपने ग्राहकों के विवाह समारोहों और समारोहों में ही नृत्य किया है, लेकिन आज, सरकार ने हमें महसूस कराया कि हम उनकी नजर में अलग नहीं हैं.
वहीं दूसरे ट्रांसजेंडर ने कहा कि पहले लॉकडाउन अवधि में हमारे लिए कुछ नहीं किया गया था. कोई विशेष सहायता नहीं की गई थी, लेकिन अब इस विशेष टीकाकरण शिविर के बाद हम खुद को दूसरे के जैसा ही और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हमारा किन्नर समाज कोविड लॉकडाउन के दौरान समाज से कट गया था. गौरतलब है कि शिविर का आयोजन गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा गांव में किया गया. जहां पहले दिन 200 लोगों को टीका लगाया गया.
ये भी पढ़िए: भारत में पहली बार हरियाणा के मरीज को दी गई एंटीबॉडी कॉकटेल, ट्रंप के इलाज में हुआ था इस्तेमाल