गुरुग्राम: सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को कोरोना हो गया है. खबरों की मानें तो राम रहीम कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को याद कर रहा है. वो हनीप्रीत से मिलना चाहता है और इसके लिए उसने मेदांता में हंगामा भी किया है.
ये भी पढ़िए: गुरमीत राम रहीम हुआ कोरोना संक्रमित
जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत से मिलने की जिद पर अड़े राम रहीम ने अस्पताल में हंगामा किया है. वो हनीप्रीत से मिलना चाहता है. वो अपना इलाज प्राइवेट वार्ड में कराना चाहता है. फिलहाल जेल और पुलिस प्रबंधन ने सरकार को रिपोर्ट भेजी. जिसके बाद ये तय होगा कि राम रहीम का इलाज कहां और कैसे होगा.