गुरुग्राम: कोरोना संक्रमित हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य में सुधार आया है. अनिल विज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती है. जहां उनका कोरोना का इलाज किया जा रहा है. मेदांता द्वारा जारी अनिल विज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा गया है.
मेदांता अस्पताल द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में गृह मंत्री अनिल विज का इलाज कर रहे डॉ.ए.के.दुबे ने बताया कि अनिल विज आईसीयू में भर्ती हैं और फिजियोथेरेपी सहित उनकी निरंतर देखभाल के साथ निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. दीपक गोविल और डॉ. सुशीला कटारिया ने आज सुबह विज के स्वास्थ्य की जांच की और अभी चल रहे उपचार को जारी रखने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें:महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना: HC ने दिए 8 हफ्ते में कब्जा दिलाने के आदेश
गौरतलब है कि बीती 5 दिसंबर को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसके बाद भी अनिल विज की हालत में कोई सुधार नहीं आया. जिसे देख उन्हें रोहतक के पीजीआई में भर्ती किया गया. अब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया है.