गुरुग्राम: पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने टिकट वितरण से नराज होकर पार्टी को अलविदा कह दिया है. कांग्रेस छोड़ने से पहले अशोक तंवर ने पार्टी खासकर कुछ कांग्रेसियों पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सोहना विधानसभा सीट का टिकट 5 करोड़ में बेचा गया. जिसके बाद सोहना टिकट खरीद फरोख्त मामले पर कांग्रेस उम्मीदवार शमसुद्दीन ने प्रतिक्रिया दी है.
'पैसों से नहीं, आउटस्टैंडिंग काम के लिए मिला टिकट'
जब सोहना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शमसुद्दीन से इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने तंवर के आरोपों को बेबुनियाद बताया. शमसुद्दीन ने कहा कि उन्हें टिकट उनकी योग्यता और आउटस्टैंडिंग कामों के लिए दिया गया है. शमसुद्दीन ने ये भी कहा कि अशोक तंवर ने उन पर कोई आरोप नहीं लगाया वो तो बातों बातों में उन्होंने ये बात कही है. सोहना की सीट योग्यता के आधार पर कांग्रेस ने उन्हें दी है.
ये भी पढ़िए: दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे अशोक तंवर, बोले- 5 करोड़ में बिकी सोहना सीट
अशोक तंवर ने लगाए थे आरोप
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इससे पहले सोनिया गांधी के घर के बाहर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में गलत तरीके से टिकट बांटे जा रहे हैं. अशोक तंवर ने कहा था कि सोहना विधानसभा सीट का टिकट 5 करोड़ में बेचा गया.
ये भी पढ़िए: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सबसे पहले हुड्डा के गढ़ में जाएंगे अशोक तंवर, रोहतक में क्या होगा ?