ETV Bharat / state

भाकियू नेता राकेश टिकैत के खिलाफ गुरुग्राम थाने में शिकायत, जानें क्या है मामला - राकेश टिकैत शिकायत शिवाजी नगर थाना

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ एक समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाने में शिकायत दी गई है. शिकायत के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

complaint against rakesh tikait gurugram
भाकियू नेता राकेश टिकैत के खिलाफ गुरुग्राम थाने में शिकायत, जानें क्या है मामला
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:45 AM IST

गुरुग्राम: किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ शिवाजी नगर थाने में शिकायत दी गई है. ये शिकायत गुरुग्राम बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज की ओर से दी गई है. शिकायत में कहा गया है कि टिकैत ने अपने एक भाषण के दौरान धार्मिक उन्माद भड़काने, भाईचारा खराब करने और अफवाह फैलाने का काम किया है.

गुरुग्राम बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज ने शिवाजी नगर थाने में दी शिकायत में बताया कि भाकियू नेता ने पलवल के एक कार्यक्रम में समुदाय विशेष को लेकर टिप्पणी की थी. इससे समुदाय के लोगों में खासा रोष है और उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.

टिकैत मांग चुके हैं माफी

उन्होंने टिकैत पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है. हालांकि, इस मामले में किसान नेता पहले ही माफी मांग चुके हैं. उन्होंने बकायदा सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया था.

ये भी पढ़िए: युवाओं के लिए खुशखबरी, HSSC ने 7298 पदों पर निकाली भर्तियां

क्या है मामला?

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा किसान आंदोलन के दौरान ब्राह्मण समाज पर की गई कथित टिप्पणी से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने देशभर में कई जगहों पर अलग-अलग तरीके से उनके खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. इसके साथ ही बिहार से किसी अज्ञात व्यक्ति ने टिकैत को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी. राकेश टिकैत ने कहा था कि उन्होंने फोन कॉल की रिकॉर्डिंग को पुलिस कप्तान के पास भेज दिया है, जो भी जरूरी कदम होंगे वो उठाएंगे.

गुरुग्राम: किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ शिवाजी नगर थाने में शिकायत दी गई है. ये शिकायत गुरुग्राम बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज की ओर से दी गई है. शिकायत में कहा गया है कि टिकैत ने अपने एक भाषण के दौरान धार्मिक उन्माद भड़काने, भाईचारा खराब करने और अफवाह फैलाने का काम किया है.

गुरुग्राम बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज ने शिवाजी नगर थाने में दी शिकायत में बताया कि भाकियू नेता ने पलवल के एक कार्यक्रम में समुदाय विशेष को लेकर टिप्पणी की थी. इससे समुदाय के लोगों में खासा रोष है और उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.

टिकैत मांग चुके हैं माफी

उन्होंने टिकैत पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है. हालांकि, इस मामले में किसान नेता पहले ही माफी मांग चुके हैं. उन्होंने बकायदा सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया था.

ये भी पढ़िए: युवाओं के लिए खुशखबरी, HSSC ने 7298 पदों पर निकाली भर्तियां

क्या है मामला?

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा किसान आंदोलन के दौरान ब्राह्मण समाज पर की गई कथित टिप्पणी से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने देशभर में कई जगहों पर अलग-अलग तरीके से उनके खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. इसके साथ ही बिहार से किसी अज्ञात व्यक्ति ने टिकैत को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी. राकेश टिकैत ने कहा था कि उन्होंने फोन कॉल की रिकॉर्डिंग को पुलिस कप्तान के पास भेज दिया है, जो भी जरूरी कदम होंगे वो उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.