ETV Bharat / state

गुरुग्राम के मॉल में मिला 5 फुट लंबा कोबरा - gurugram news

गुरुग्राम के एक मॉल में कोबरा मिला है. इसे स्पेक्टलेड कोबरा कहा जाता है. कोबरा की लंबाई पांच फुट बताई गई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

cobra found in Gurugram bptp mall
cobra found in Gurugram bptp mall
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 12:12 PM IST

गुरुग्राम: शुक्रवार रात गुरुग्राम के BPTP मॉल में एक कोबरा मिला. ये कोबरा 5 फुट से लंबा बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पास के जंगल से ये कोबरा मॉल में आया था.

जैसे ही कोबरा की सूचना वन विभाग को मिली तो अधिकारी अनिल गंडास मौके पर पहुंचे. उन्होंने कोबरा को रेस्क्यू किया. अधिकारी ने बताया कि इसे स्पेक्टलेड कोबरा बोला जाता है और ये काफी जहरीला होता है.

गुरुग्राम के मॉल में मिला 5 फुट लंबा कोबरा, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- देखिए दुनिया के सबसे लंबे 'किंग कोबरा' का VIDEO, हिमाचल की शिवालिक पहाड़ियों में देखा गया

बता दें कि BPTP मॉल गुरुग्राम के सेक्टर-61 में है, जहां कोबरा मिला है. फिलहाल, कोबरा वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया है और वन विभाग उसे वापस जंगल में छोड़ देगा.

ये भी पढे़ं- ये है सिरसा का स्नेक कैचर, अब तक 23 हजार से ज्यादा सांपों का कर चुका है रेस्क्यू

गुरुग्राम: शुक्रवार रात गुरुग्राम के BPTP मॉल में एक कोबरा मिला. ये कोबरा 5 फुट से लंबा बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पास के जंगल से ये कोबरा मॉल में आया था.

जैसे ही कोबरा की सूचना वन विभाग को मिली तो अधिकारी अनिल गंडास मौके पर पहुंचे. उन्होंने कोबरा को रेस्क्यू किया. अधिकारी ने बताया कि इसे स्पेक्टलेड कोबरा बोला जाता है और ये काफी जहरीला होता है.

गुरुग्राम के मॉल में मिला 5 फुट लंबा कोबरा, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- देखिए दुनिया के सबसे लंबे 'किंग कोबरा' का VIDEO, हिमाचल की शिवालिक पहाड़ियों में देखा गया

बता दें कि BPTP मॉल गुरुग्राम के सेक्टर-61 में है, जहां कोबरा मिला है. फिलहाल, कोबरा वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया है और वन विभाग उसे वापस जंगल में छोड़ देगा.

ये भी पढे़ं- ये है सिरसा का स्नेक कैचर, अब तक 23 हजार से ज्यादा सांपों का कर चुका है रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.