गुरुग्राम: शुक्रवार रात गुरुग्राम के BPTP मॉल में एक कोबरा मिला. ये कोबरा 5 फुट से लंबा बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पास के जंगल से ये कोबरा मॉल में आया था.
जैसे ही कोबरा की सूचना वन विभाग को मिली तो अधिकारी अनिल गंडास मौके पर पहुंचे. उन्होंने कोबरा को रेस्क्यू किया. अधिकारी ने बताया कि इसे स्पेक्टलेड कोबरा बोला जाता है और ये काफी जहरीला होता है.
ये भी पढे़ं- देखिए दुनिया के सबसे लंबे 'किंग कोबरा' का VIDEO, हिमाचल की शिवालिक पहाड़ियों में देखा गया
बता दें कि BPTP मॉल गुरुग्राम के सेक्टर-61 में है, जहां कोबरा मिला है. फिलहाल, कोबरा वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया है और वन विभाग उसे वापस जंगल में छोड़ देगा.
ये भी पढे़ं- ये है सिरसा का स्नेक कैचर, अब तक 23 हजार से ज्यादा सांपों का कर चुका है रेस्क्यू