गुरुग्रामः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार के एक मामले में (CM Manohar lal action in corruption case) कड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार के मामले में सोहना थाने के पूर्व एसएचओ को सस्पेंड (cm Manohar lal suspended former sohana sho) करने के आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने अनिल कुमार की शिकायत पर ये कार्रवाई की है. अनिल ने शिकायत दी थी कि रघुराज, आकिब व पन्नालाल ने उससे पीएमओ का हवाला देकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया था.
आरोपियों ने शिकायतकर्ता से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये लिये थे. लेकिन आरोपियों ने न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपये वापिस किये. उसने आरोपियों के खिलाफ सोहना थाने में शिकायत की थी. लेकिन उसकी शिकायत पर एसएचओ ने कोई कार्रवाई नहीं की गई. शिकायतकर्ता ने गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक में (Grievance Redressal Committee meeting in Gurugram) मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मामले की शिकायत की.
मुख्यमंत्री ने तुरंत शिकायत पर एक्शन लिया और एसएचओ को निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को मुख्य आरोपी रघुराज को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि नौकरियों में भ्रष्टाचार (corruption in haryana) बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी को छोडूंगा नहीं.
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल हरियाणा का दुश्मन नंबर एक- अजय यादव