गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर- 5 थाना एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने अमनपुरा में अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र पर छापेमारी की. यहां नशा छुड़ाने के नाम पर 31 लोगों को भर्ती किया गया था. यहां मरीजों को बिना डॉक्टर की सलाह लिए दवाएं दी जा रही थी. पुलिस ने मौके से एक संचालक को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 अन्य आरोपी फरार हैं.
गुरुग्राम में नशा मुक्ति केंद्र पर रेड: दरअसल सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि अमनपुरा के एक मकान में नई उम्मीद के नाम से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है. इसमें भर्ती मरीजों का इलाज करने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है. इसे चलाने के लिए संचालक ने कोई विभागीय अनुमति नहीं ली है. इस पर सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर छापेमारी की. मौके पर एक संचालक विनय राठी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: CM Flying Raid In Nuh: नूंह सीएम फ्लाइंग टीम की रेड से सरकारी कार्यालयों में हड़कंप, 13 कर्मचारी मिले नदारद
नशा छुड़ाने के नाम पर ऐंठे जा रहे थे 10 से 12 हजार: पुलिस के अनुसार, आरोपी विनय से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पिछले करीब तीन साल से अपने साथी देवेंद्र यादव और नरेश गहलोत के साथ मिलकर नशा मुक्ति केंद्र चला रहा है. यहां डॉक्टर की सलाह के बिना ही लोगों को दवाई भी दी जाती हैं. सीएम फ्लाइंग टीम को मौके पर 31 मरीज दाखिल मिले. पूछताछ में सामने आया है कि मरीजों से नशा छुड़ाने के नाम पर 10 से 12 हजार रुपये नॉर्मल चार्ज और वीआईपी इलाज के लिए 16 हजार रुपये चार्ज किए जाते हैं. नशा मुक्ति केंद्र में वीआईपी सुविधा में मरीजों को एसी रूम के साथ साथ टीवी आदि की सुविधाएं दी जा रही थी.
पुलिस ने आरोपी विनय को गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर- 5 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर अन्य 2 आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती सभी लोगों को आवश्यक कार्रवाई के बाद उनके घर भेज दिया गया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. - सुभाष बोकन, पुलिस प्रवक्ता, गुरुग्राम पुलिस
ये भी पढ़ें: CM Flying Raid In Bhiwani: भिवानी में शराब ठेके पर सीएम फ्लाइंग की रेड, नकली शराब बरामद, ठेका सील