गुरुग्राम: शहर में सामान्य अस्पताल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. फिलहाल पूरे अस्पताल की इमारत को तोड़ दिया गया है. वहीं स्कूल से भी 2 एकड़ जमीन अस्पताल के लिए ट्रांसफर हो चुकी है.
गुरुग्राम में जल्द होगा सामान्य अस्पताल का पुननिर्माण
गुरुग्राम के सामान्य अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए जो बाधाएं थी, वह दूर हो चुकी हैं. आपको बता दें कि इस अस्पताल को 11 एकड़ में बनाया जाएगा, जिसमें करीब 500 बेड होंगे. इस अस्पताल को बनाने में करीब 245 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
स्कूल की भूमि भी होगी इस अस्पताल का हिस्सा
फिलहाल जो स्कूल की 2 एकड़ जमीन को अस्पताल में प्रयोग की जानी थी, उसका भी रास्ता साफ हो गया है और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से अस्पताल के लिए जमीन को ट्रांसफर कर दिया गया है. जल्द ही उसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं
इस अस्पताल के निर्माण के बाद लोगों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस सुविधाएं मिलेगी. फिलहाल अस्पताल की इमारत 9 एकड़ में थी, जिसके बाद स्कूल की 2 एकड़ जमीन को और इसमें शामिल किया गया है, जो कि अस्पताल से लगी हुई जमीन है.
ये भी जानें- सोती गांव में अवैध खनन पर सुनवाई, HC ने कहा- क्यों ना लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई हो
1975 में बना था ये अस्पताल
आपको बता दें कि गुरूग्राम का ये अस्पताल 1975 में बनाया गया था. निर्माण के बाद अस्पताल की कुछ इमारत को दोबारा बनाया गया, लेकिन इसके अलावा पूरी इमारत तभी की बनी हुई है. वहीं सरकार बदली, अधिकारी बदले, नेता बदले, लेकिन इस अस्पताल की हालत जस की तस बनी हुई थी.
इमारत हो चुकी थी जर्जर
वहीं 2008 में फॉल सीलिंग लगाकर और टाइल्स लगाकर अस्पताल को चमकाया गया था, लेकिन 8 साल के बाद एक बार फिर फॉल सीलिंग के साथ-साथ छत भी टूट कर गिरने लगी है और यहीं नहीं 2019 तक तो कई दफा इस अस्पताल में छत के हिस्सा गिरने के कारण कई बड़े हादसे होते-होते टले हैं. अब जल्द ही गुरुग्राम के लोगों को जल्द इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा.