गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम की बीपीओ, आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम जारी रखना पड़ेगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि गुरुग्राम में एमएससी, आईटी, बीपीओ कंपनियों को जुलाई आखिरी तक वर्क फ्रॉम होम जारी रखना पड़ सकता है.
बता दें कि उन्होंने ये बात एक इंटरव्यू के दौरान प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को कही है. हालांकि, हरियाणा सरकार या गुरुग्राम प्रशासन ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.
ये भी जानें- चंडीगढ़ में रविवार को सामने आए कोरोना के 6 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 36
साइबर सिटी गुरुग्राम हरियाणा की आर्थिक राजधानी है. साथ-साथ देश और विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के कॉर्पोरेट दफ्तर गुरुग्राम में है. एमएससी, आईटी, बीपीओ कंपनियों की बड़ी तादाद है.
गुरुग्राम में गृह मंत्रालय की ओर से कुछ सेक्टर और जगहों पर लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है, तो वही एमएमसी, आईटी बीपीओ को अभी तक ऐसी कुछ छुट नहीं मिली है. मुख्य अतिरिक्त सचिव ने कहा कि एमएनसी, आईटी, बीपीओ कंपनियों को जुलाई आखिरी तक वर्क फ्रॉम होम चालू रखना पड़ सकता है. हालांकि, उन्होंने इसका सिर्फ अनुमान लगाया है.