गुरुग्रामः प्रदेश के आम बजट को लेकर मंथन शुरू हो चुका है. सूबे की मनोहर सरकार ने आगामी 8 फरवरी को आने वाले बजट के लिए उद्योग जगत के नुमाइंदों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रियल एस्टेट, सर्विसेज सेक्टर पांच प्रमुख स्टेक होल्डर्स के साथ पहली बार प्री-बजट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उनसे बजट को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए.
देश की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में हरियाणा देगा पूरा योगदान- सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही वित्त मंत्रालय भी है. इस लिहाज से सीएम खट्टर के साथ-साथ वित्त विभाग के तमाम अधिकारी भी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य ये था कि प्रदेश का आम बजट कैसा हो. सीएम खट्टर की मानें तो पीएम मोदी के भारतीय अर्थव्यवस्था को सन 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के विजन को प्राप्त करने में हरियाणा भी अपना पूरा योगदान देगा. उन्होंने कहा है कि इसी के लिए सभी सेक्टर में ग्रोथ बढ़ाने की जरूरत है.
5 और जगहों पर इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
कॉन्फ्रेंस में कुंडली मानेसर के पास रेल यातायात विकसित करने के साथ-साथ मेट्रो के विस्तार को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. सीएम मनोहर लाल की मानें तो इस तरह की कॉन्फ्रेंस का आयोजन प्रदेश भर में चार से पांच जगह और किए जाएंगे. जिसमें फरीदाबाद, पानीपत और हिसार के साथ-साथ अन्य सेक्टर से जुड़े लोगों को जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया है कि कॉन्फ्रेंस के जरिए ज्यादा से ज्यादा सुझाव आमंत्रित किए जाने की योजना पर काम चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्रामः विभागों को लेकर अनिल विज और सीएम खट्टर में तनातनी जारी !
इन विभागों के विशेषज्ञ हुए शामिल
आपको बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग सेंटर्स जिसमे सीआईआई, नैसकॉम हेल्थ केयर हॉस्पिटल, सर्विसेज, लॉजिस्टिक सर्विस, ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन, कम्युनिकेशन एंड कनेक्टिविटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, स्किल डेवलपमेंट, नेशनल एसोसिएशन एवं रोहतक से जुड़े विशेषज्ञ भी शामिल हुए.