ETV Bharat / state

कोरोना को मात देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ रवाना

कोरोना को मात देने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम से चंडीगढ़ रवाना हो गए. इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि मुझसे भी सतर्कता बरतने में चूक हुई है, तभी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया.

gurugram i also failed to take some precautions against corona says cm manohar lal
सतर्कता बरतने में मुझसे भी हुई चूक: मनोहर लाल खट्टर
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 1:26 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अब स्वस्थ हो चुके हैं. मेदांता अस्पताल में कोरोना का इलाज कराने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के रेस्ट हाउस में आइसोलेशन में रह रहे थे. आज मुख्यमंत्री गुरुग्राम से चंडीगढ़ पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 25 अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. जिसके बाद सीएम मनोहर लाल को मेदांता अस्पताल से 10 सितंबर को छुट्टी मिली थी. डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री को कुछ दिन आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी. जिसके बाद वो गुरुग्राम के ही रेस्ट हाउस में आइसोलेट थे.

कोरोना को मात देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ रवाना

डॉक्टर्स की मुख्यमंत्री को कम काम करने की सलाह

चार दिनों तक रेस्ट हाउस में रहने के बाद आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं. बीते दिनों राज्य में हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी लेंगे. हालांकि डॉक्टर्स ने सीएम को कुछ दिन कामकाज से परहेज करने की सलाह दी है. जिसके चलते सीएम कुछ दिन कम ही काम करेंगे.

मुख्यमंत्री ने माना कि उनसे भी हुई चूक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता को संदेश दिया कि कोरोना को हराने के लिए एहतियात बरतने की बेहद जरूरत है. उन्होंने माना कि खुद उनसे भी सावधानी बरतने में कहीं ना कहीं चूक जरूर हुई है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों का तहेदिल से धन्यवाद भी किया. सीएम ने बताया कि वो 10 दिनों तक डॉक्टर्स की निगरानी में भी रहेंगे.

प्रदेश के 8 बीजेपी विधायक हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा राज्य सरकार के और भी मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके है. अभी तक करनाल, हिसार और कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद संजय भाटिया, बृजेंद्र सिंह और नायाब सिंह सैनी भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

इनके अलावा फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हरियाणा के 8 बीजेपी विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और कृषि मंत्री जेपी दलाल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: शिवसेना को चुनौती देते हुए मुंबई से लौटीं कंगना, कहा- मुझे कमजोर मत समझना

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अब स्वस्थ हो चुके हैं. मेदांता अस्पताल में कोरोना का इलाज कराने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के रेस्ट हाउस में आइसोलेशन में रह रहे थे. आज मुख्यमंत्री गुरुग्राम से चंडीगढ़ पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 25 अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. जिसके बाद सीएम मनोहर लाल को मेदांता अस्पताल से 10 सितंबर को छुट्टी मिली थी. डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री को कुछ दिन आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी. जिसके बाद वो गुरुग्राम के ही रेस्ट हाउस में आइसोलेट थे.

कोरोना को मात देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ रवाना

डॉक्टर्स की मुख्यमंत्री को कम काम करने की सलाह

चार दिनों तक रेस्ट हाउस में रहने के बाद आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं. बीते दिनों राज्य में हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी लेंगे. हालांकि डॉक्टर्स ने सीएम को कुछ दिन कामकाज से परहेज करने की सलाह दी है. जिसके चलते सीएम कुछ दिन कम ही काम करेंगे.

मुख्यमंत्री ने माना कि उनसे भी हुई चूक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता को संदेश दिया कि कोरोना को हराने के लिए एहतियात बरतने की बेहद जरूरत है. उन्होंने माना कि खुद उनसे भी सावधानी बरतने में कहीं ना कहीं चूक जरूर हुई है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों का तहेदिल से धन्यवाद भी किया. सीएम ने बताया कि वो 10 दिनों तक डॉक्टर्स की निगरानी में भी रहेंगे.

प्रदेश के 8 बीजेपी विधायक हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा राज्य सरकार के और भी मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके है. अभी तक करनाल, हिसार और कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद संजय भाटिया, बृजेंद्र सिंह और नायाब सिंह सैनी भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

इनके अलावा फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हरियाणा के 8 बीजेपी विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और कृषि मंत्री जेपी दलाल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: शिवसेना को चुनौती देते हुए मुंबई से लौटीं कंगना, कहा- मुझे कमजोर मत समझना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.