ETV Bharat / state

गुरुग्राम के मेदांता में एडमिट हुए सीएम मनोहर लाल, सोमवार को मिले थे कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. आधी रात को सीएम चंडीगढ़ से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भर्ती हुए हैं.

chief minister manohar lal admitted to medanta hospital after getting corona positive
आधी रात को मेदांता में एडमिट हुए सीएम मनोहर लाल, कल मिले थे कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 7:44 AM IST

गुरुग्राम: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चंडीगढ़ से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. बीती रात करीब ढाई बजे मनोहर लाल मेदांता अस्पताल पहुंचे. जहां उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री सरकारी गाड़ी से ही मेदांता पहुंचे. गाड़ी में बैठे मनोहर लाल ने ऑक्सीजन मास्क लगाया हुआ था, जबकि उनके साथ बैठे शख्स ने पीपीई किट पहनी थी. अस्पताल जाते वक्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाथ हिलाकर मीडिया का अभिवादन किया और इशारा किया कि वो ठीक हैं. मेदांता अस्पताल में विशेष डॉक्टरों की टीम की निगरानी में अब सीएम का इलाज चल रहा है.

गुरुग्राम के मेदांता में एडमिट हुए सीएम मनोहर लाल, सोमवार को मिले थे कोरोना पॉजिटिव

बढ़ाई गई मेदांता के बाहर सुरक्षा

दूसरी तरफ सीएम के भर्ती होने के बाद मेदांता अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. अस्पताल के मेन गेट पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी और अपने आसपास रहने वाले सभी लोगों को टेस्ट कराने की हिदायत भी दी थी.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार पर कोरोना अटैक! कैसे चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र?

सीएम मनोहर लाल के अलावा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अगर 26-27 अगस्त को सत्र चला तो स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब मानसून सत्र में विधानसभा की कार्रवाई डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा चलाते नजर आएंगे, लेकिन हो सकता है कि संक्रमण ज्यादा बढ़ने की आशंका से इस बार सत्र की तारीख टल जाए या रद्द करने का फैसला ले लिया जाए.

गुरुग्राम: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चंडीगढ़ से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. बीती रात करीब ढाई बजे मनोहर लाल मेदांता अस्पताल पहुंचे. जहां उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री सरकारी गाड़ी से ही मेदांता पहुंचे. गाड़ी में बैठे मनोहर लाल ने ऑक्सीजन मास्क लगाया हुआ था, जबकि उनके साथ बैठे शख्स ने पीपीई किट पहनी थी. अस्पताल जाते वक्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाथ हिलाकर मीडिया का अभिवादन किया और इशारा किया कि वो ठीक हैं. मेदांता अस्पताल में विशेष डॉक्टरों की टीम की निगरानी में अब सीएम का इलाज चल रहा है.

गुरुग्राम के मेदांता में एडमिट हुए सीएम मनोहर लाल, सोमवार को मिले थे कोरोना पॉजिटिव

बढ़ाई गई मेदांता के बाहर सुरक्षा

दूसरी तरफ सीएम के भर्ती होने के बाद मेदांता अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. अस्पताल के मेन गेट पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी और अपने आसपास रहने वाले सभी लोगों को टेस्ट कराने की हिदायत भी दी थी.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार पर कोरोना अटैक! कैसे चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र?

सीएम मनोहर लाल के अलावा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अगर 26-27 अगस्त को सत्र चला तो स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब मानसून सत्र में विधानसभा की कार्रवाई डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा चलाते नजर आएंगे, लेकिन हो सकता है कि संक्रमण ज्यादा बढ़ने की आशंका से इस बार सत्र की तारीख टल जाए या रद्द करने का फैसला ले लिया जाए.

Last Updated : Aug 25, 2020, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.