गुरुग्राम: गुरुग्राम सेक्टर-50 थाने में महिला आईएएस अधिकारी की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें महिला अधिकारी ने ऋषि नाम के शख्स पर 5 करोड़ रुपये की राशि मांगने का गंभीर आरोप लगाया है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और शख्स किस बात को लेकर लेकर आईएएस अधिकारी से रिश्वत मांग रहा था.
आईएएस अधिकारी अनीता यादव ने शिकायत में कहा है कि व्यक्ति ने दोबारा भी फोन कर उन्हें धमकी दी और कहा रि यदि वह 5 करोड़ रुपये की राशि नहीं देंगी तो उन्हें इस मामले में काफी कुछ भुगतना पड़ेगा. अनीता यादव ने इस शख्स की कॉल रिकॉर्डिंग भी अपने दूसरे मोबाइल से सेव कर ली और इस पूरी रिकॉर्डिंग को पुलिस को दिया जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल आईएएस अधिकारी अनीता यादव पर फरीदाबाद और गुरुग्राम में घोटालों की जांच चल रही है. इस बीच ऋषि नाम के इस शख्स ने अनिता यादव से गुरुग्राम में चल रहे मामले को भी खत्म करने के लिए ये रकम मांगी. इसी मामले में अनीता यादव शख्स ने उन्हें फोन पर 5 करोड़ रुपये की राशि मांगी.
आईएएस अधिकारी अनीता यादव से बात करते हुए इस शख्स ने अपना नाम ऋषि बताया था. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत सेक्टर 50 थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की तफ्तीश जारी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सिरसा में NIA की छापेमारी, दो घरों के बाहर चिपकाया नोटिस, गैंगस्टर से कनेक्शन की आशंका