ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कार से स्टंट कर रहे युवकों ने कई लोगों को रौंदा, एक की मौत, 3 घायल, देखिए खौफनाक वीडियो

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 6:46 PM IST

गुरुग्राम में स्टंट (car stunts in gurugram) कर रहे कार चालक की गाड़ी तीन लोगों पर चढ़ गई. गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने कार सवार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

car stunts in gurugram
car stunts in gurugram

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सड़क पर स्टंट करने (car stunts in gurugram) का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उद्योग विहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां स्टंट करने के दौरान कार चालक ने सड़क पर खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत हो (one death in gurugram) गई जबकि दो को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राथमिक जांच में सामने आया कि सातों आरोपी अपने दोस्तों के साथ चार गाड़ियों में सवार होकर उद्योग विहार एरिया (Udyog Vihar Police Station Gurugram) में आए हुए थे. आरोपी शराब के नशे में धुत होकर स्टंट कर रहे थे. स्टंट करने के दौरान शराब के ठेके के बाहर खड़े तीन लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गुरुग्राम में नशेबाजों का स्टंट

यह भी पढ़ें-चुपके से बाइक लेकर घूमने निकले 4 नाबालिग बच्चे कार से टकराये, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


दरअसल गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र में चार गाड़ियों में सवार कुछ लोग शराब के नशे में धुत (Stunt of drug addicts in Gurugram) थे और अपनी गाड़ियों से स्टंट कर रहे थे. ठेके के पास एक अन्य कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति भी खड़ा था. तभी एक कार चालक स्टंट करता हुआ उससे टकरा गया. इस घटना में कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि सड़क पर खड़े अन्नू और सुशील घायल हो गए. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जिन्हें लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

मामले में फिलहाल पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है. जिस तरह से लोग स्टंट कर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं उसे रोकने के लिए पुलिस को और अधिक सख्त होना होगा.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सड़क पर स्टंट करने (car stunts in gurugram) का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उद्योग विहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां स्टंट करने के दौरान कार चालक ने सड़क पर खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत हो (one death in gurugram) गई जबकि दो को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राथमिक जांच में सामने आया कि सातों आरोपी अपने दोस्तों के साथ चार गाड़ियों में सवार होकर उद्योग विहार एरिया (Udyog Vihar Police Station Gurugram) में आए हुए थे. आरोपी शराब के नशे में धुत होकर स्टंट कर रहे थे. स्टंट करने के दौरान शराब के ठेके के बाहर खड़े तीन लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गुरुग्राम में नशेबाजों का स्टंट

यह भी पढ़ें-चुपके से बाइक लेकर घूमने निकले 4 नाबालिग बच्चे कार से टकराये, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


दरअसल गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र में चार गाड़ियों में सवार कुछ लोग शराब के नशे में धुत (Stunt of drug addicts in Gurugram) थे और अपनी गाड़ियों से स्टंट कर रहे थे. ठेके के पास एक अन्य कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति भी खड़ा था. तभी एक कार चालक स्टंट करता हुआ उससे टकरा गया. इस घटना में कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि सड़क पर खड़े अन्नू और सुशील घायल हो गए. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जिन्हें लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

मामले में फिलहाल पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है. जिस तरह से लोग स्टंट कर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं उसे रोकने के लिए पुलिस को और अधिक सख्त होना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.